[ad_1]
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा दिसंबर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा संभावित है। इसको लेकर आयोग नवंबर की शुरूआत में ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
.
बता दें कि CET 3 साल के लिए मान्य होगा। युवा अपने अंक बढ़ाने के लिए दोबारा परीक्षा भी दे सकते हैं। साथ ही 4 गुना फार्मूले पर भी चर्चा की जा रही है। सीईटी परीक्षा को लेकर सरकार व HSSC में पत्राचार शुरू हो चुका है।
हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनते ही 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी करके नौकरी दी गई है। इसके बाद से ही युवा सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकें। इसके लिए HSSC द्वारा CET परीक्षा ली जाएगी।
नोटिफिकेशन अगर नंवबर में आता है तो इसके बाद फार्म भरे जाएंगे और फिर दिसंबर तक सीईटी की परीक्षा भी कराई जा सकती है। हालांकि इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा एक दिन में हो होगी या अलग अलग दिनों में होगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का फाइल फोटो।
CET का प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि CET को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। यह प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा। इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि CET को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में। सरकार की अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित होगी।
CET तीन साल के लिए मान्य होगा। यह हर साल करवाने की तैयारी है। यदि किसी का स्कोर कम है तो वह हर साल परीक्षा देकर रिजल्ट सुधार सकता है। उसके अधिकतम अंक का स्कोर मान्य होगा। CET को लेकर एजेंसी भी तय करनी है। पहले यह नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया था।
CET में सामाजिक आर्थिक आधार पर नहीं मिलेंगे 5 अंक CET में इस बार सामाजिक आर्थिक आधार के पांच अंकों का लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसे में जो मेरिट में आएंगे, उन उम्मीदवारों का चयन होगा। CET परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है। पत्र मिलने के बाद आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश में 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था।
ये खबर पढ़ें…
हरियाणा का गांव,जिसके 55 युवा एक साथ सरकारी नौकरी लगे:सैनी की शपथ के बाद आया रिजल्ट; सरपंच प्रतिनिधि बोले- 350 बच्चे गवर्नमेंट जॉब लग चुके
युवाओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन।
हरियाणा में कैथल जिले के डीग गांव के एक साथ 55 युवाओं की सरकारी नौकरी लगी है। एक दिन पहले नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C-D का रिजल्ट जारी किया था। एक साथ 55 युवाओं का सिलेक्शन होने पर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन से फोन पर बात की। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
Source link