[ad_1]
व्यापारियों व ट्रक चालकों के बीच विवाद।
हिसार जिले के उकलाना अनाज मंडी में व्यापारियों व ट्रक चालकों के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। आज भी दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया और धान का उठान व्यापारियों ने बन्द कर दिया।
.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कहा कि झगड़े की व्यापारी द्वारा दी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। वहीं ट्रक चालकों ने कहा कि इस झगड़े से उनका कोई लेनादेना नहीं है। ये दो व्यक्तियों के बीच पुरानी रंजिश के कारण झगड़ा हुआ है।
मंगलवार सांय एक व्यापारी सतीश कुमार का अनाज मंडी से बाहर पेट्रोल पंप पर चालकों के साथ आपसी झगड़ा हो गया। इसके बाद व्यापारियों ने अनाज मंडी में धान का उठान बंद कर दिया और मंडी के दो गेटों में पर ताला लगा दिया।
व्यापारियों व ट्रक चालकों से बातचीत करती पुलिस।
पुलिस ने की व्यापारियों से बातचीत
घटना की सूचना मिलते ही उकलाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों से बातचीत की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालकों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनके साथ झगड़ा किया जा रहा है। जिस कारण जब तक इसका समाधान नहीं होगा वह धान का उठान बंद रखेंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि व्यापारी जिसके खिलाफ भी झगड़ा करने की शिकायत देंगे। पुलिस उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगी। किसी को भी क्षेत्र में शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।
वहीं इस मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक हरिकेश पातड़ ने कहा कि उनका या अन्य चालक का चालकों के साथ कोई किसी प्रकार का झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस व्यापारी का आज झगड़ा हुआ है। उसकी दूसरे व्यक्ति के साथ आपसी रंजिश है और आपसी रंजिश में दोनों बीच झगड़ा हुआ है। इस झगड़े से ट्रक चालकों या ट्रक मालिकों का कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उनकी कोई यहां पर यूनियन है।
व्यापारियों व ट्रक चालकों को समझाती पुलिस।
बाहर व्यापारी द्वारा ट्रक चालकों व व्यापारियों को भड़काया जा रहा- हरिकेश
ट्रक मालिक हरिकेश पातड़ ने कहा कि एक बाहर से आए व्यापारी द्वारा यहां के उकलाना के व्यापारियों व ट्रक चालकों को आपस में भड़काया जा रहा है। उकलाना के ट्रक चालक व व्यापारियों के साथ कोई झगड़ा नहीं कर रहे हैं। अगर कोई उनसे माल उठवाता है, तो वह उठाने के लिए तैयार हैं। अगर कोई व्यापारी बाहर से गाड़ियां मंगवाकर धान का उठान करता है, तो उस पर भी हमें कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन झूठे आरोप लगाकर हमें बदनाम किया जा रहा है।
ट्रक चालकों व व्यापारियों के आपकी विवाद के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना था कि उनके विवाद के कारण किसानों की धान बिक्री में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link