[ad_1]
हॉस्पिटल के बाहर खड़े परिजन व समाज के लोग
हरियाणा के हिसार के सेक्टर-14 पार्ट 2 में मिट्टी के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। सोमवार शाम को सीवरेज की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से शिव कॉलोनी निवासी मजदूर दीपक उसके नीचे दब गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी, इस मामले में मंगलवार को परिवार वा
.
समाज के लोगों ने की मीटिंग मृतक दीपक के परिवार वालों ने सुबह अपने घर पर समाज के लोगों की मीटिंग की। उसके बाद परिजन हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचे और वहां पर दोबारा मीटिंग की।मीटिंग कर परिवार वालों ने शाम के समय पुलिस के सामने अपनी मांगे रखी। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल नागरिक अस्पताल में तैनात रही।
मृतक दीपक की फाइल फोटो
मजदूरी करके घर चलाता था युवक दीपक शादीशुदा था और उसका करीब 2 साल का लड़का है। वह परिवार के साथ हिसार में सूर्य नगर की शिव कॉलोनी में रहता था। वह मजदूरी का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके दो भाई हैं।
हिसार में 12 क्वार्टर निवासी मजदूर अजीत ने बताया था कि सोमवार को सेक्टर 14 पार्ट 2 में HSVP विभाग द्वारा सीवरेज का काम किया जा रहा था। ठेकेदार प्रदीप मजदूरों से सीवरेज का कार्य करवा रहा था। सुबह करीब 9:00 बजे कार्य शुरू हुआ था। शाम तक 7 फुट मिट्टी की खुदाई की गई थी। पुरानी लाइन बंद होने के चलते सीवरेज पाइप को नई लाइन में जोड़ रहे थे।
आधा घंटा के बाद मजदूर को निकाला गया बाहर सीवर लाइन जोड़ने के बाद कार्य पूरा करने के बाद शाम करीब 4.30 बजे सीवरेज के खड्डे में अजीत और दीपक बाहर आने लगे। दीपक मिट्टी में दब गया था। इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूर अजय, रवि, विक्रम अजीत व साहिल उसे बाहर निकलने का प्रयास किये। दीपक को बाहर निकलने में 30 मिनट से ज्यादा का समय लग गया था। बाहर निकालने के बाद उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मजदूर के मिट्टी के नीचे दबने की सूचना के बाद डीएसपी तनुज कुमार शर्मा, सिटी SHO अमित बेनीवाल, नई अनाज मंडी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मौके पर पहुंचे थे। दिवाली के पर्व पर हुई युवक की मौत से परिवार सदमे में है।
[ad_2]
Source link