[ad_1]
फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची सीआईए की टीम
हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम पर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया था। जिसके बाद यह घटना एक करोड़ की फिरौती से जुड़ा हुआ पाया गया। फायरिंग के करीब डेढ़ घंटे बाद ही शोरूम मालिक के पास विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई और कॉलर ने
.
एक और फायरिंग के मामले में आरोपी का नाम आया था सामने इस पूरी बात का खुलासा शोरूम के मालिक नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में किया है। जिसके बाद से ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है और शोरूम के बाहर पुलिस की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सीआईए की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वॉट्सऐप कॉल में जिस काका राणा का नाम सामने आया है, इसका नाम कुरूक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर हुई फायरिंग के मामले में भी सामने आया था। जहां पर भी शीशे पर ही फायरिंग की गई थी। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। मंगलवार की शाम सीआईए डीएसपी वीर सिंह ने घरौंडा में शोरूम का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम
दुकान के बाहर फायरिंग कर भागे आरोपी गौरतलब है कि 28 अक्तूबर को दोपहर करीब एक बजे घरौंडा में जेएसडी मोबाइल शोरूम पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। एक बदमाश बाइक पर था और दूसरा बाइक पर था। पीछे बैठे बदमाश ने हाथ में पिस्टल लेकर फायर किया था। पहली बार तो उससे फायर न हीं हुआ, लेकिन दूसरी बार में उसने गोली चलाई। गोली शोरूम के ग्लास डोर पर लगी थी। घरौंडा निवासी नीरज गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने मोबाइल शोरूम पर मौजूद था। गोली लगते ही शीशा चकनाचूर हो गया। इस हमले के बाद दोनों युवक तुरंत बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें बदमाश फायर करते हुए नजर आ रहे थे।
मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
CCTV कैमरे की जांच कर रही पुलिस पुलिस अब सीसीटीवी को खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी हुई है। वॉट्सऐप कॉल पर 1 करोड़ की फिरौती मांगी-हमले के डेढ़ घंटे बाद 2 बजकर 32 मिनट पर नीरज गुप्ता के फोन पर एक अज्ञात विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। उसने कॉल नहीं उठाया, उसके तीन मिनट बाद फिर से कॉल आई। नीरज ने कॉल उठाया। फोन पर खुद को काका राणा बताने वाले व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और कहा कि दो दिन में रकम का इंतजाम करें, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। आरोपी ने दोबारा फोन कर रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कॉल के संदर्भ में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।मंगलवार की शाम को सीआईए डीएसपी वीर सिंह घरौंडा में मोबाइल शोरूम पर पहुंचे। जहां उन्होंने शोरूम में मौजूद लोगों से भी बातचीत की है। साथ ही अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश जारी किए है।
पांच दिन पहले कुरूक्षेत्र में भी हुई थी फायरिंग काका राणा नाम के व्यक्ति द्वारा व्यापारी के शोरूम पर फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी 24 अक्तूबर को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-10 में एक इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की गई थी। इस दौरान करीब 9 गोलियां चलाई गई और आईलेट सेंटर के एंट्री प्वाइंट पर शीशे का गेट टूट गया था। इस हमले की जिम्मेदारी काका राणा गैंग ने ली थी। सेंटर के मालिक ने भी बताया था कि फायरिंग के बाद उन्हें एक धमकी भरा वॉइस मैसेज भी मिला है और जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना में आरोपी युवक अकेला था और वह अपाची बाइक आया था।
दुकान के बाहर तैनात पुलिस कर्मी
घरौंडा व्यापार मंडल ने सुरक्षा की उठाई मांग वहीं घरौंडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि घरौंडा में दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना से व्यापारियों में दहशत फैलाने का काम किया है। शोरूम मालिक की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए एसएचओ से भी मुलाकात की गई थी। इसके साथ ही एसपी करनाल से भी घरौंडा में सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने की डिमांड की गई है। पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, आरोपी की तलाश में जुटी नीरज गुप्ता की शिकायत के आधार पर थाना घरौंडा पुलिस ने काका राणा और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि नीरज गुप्ता ने अपने मोबाइल शोरूम पर हुए फायर के मामले में शिकायत दी है। शिकायत में एक वॉट्सऐप कॉल का भी जिक्र किया गया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है। शोरूम के बाहर पुलिस की सिक्योरिटी बढा दी गई है।
[ad_2]
Source link