[ad_1]
डीसी एवं मिल प्रबंधक निदेशक से मिलते किसान।
पलवल में चीनी मिल को 15 नवंबर से पहले चलाने की मांग को लेकर किसान आज डीसी से मिले। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत के नेतृत्व में डीसी एवं प्रबंधक निदेशक शुगर मिल पलवल डॉ. हरीश कुमार वशिष
.
डीसी ने किसान नेताओं को समय पर मिल चलाने का आश्वासन दिया। जिला इकाई के जिला अध्यक्ष समुंद्र चौहान ने कहा कि हरियाणा की अन्य दूसरी मिलों के बाद पलवल की मिल नहीं चलती है तो इस इलाके के किसानों को गन्ने की कटाई के लिए लेबर (मजदूर) महंगे मिलते है। जिससे गन्ना किसानों को सीधा नुकसान उठाना पड़ता है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल देवी मानपुर व गजराज घोड़ी ने कहा कि गन्ने की पड़ी किस्म को फरवरी तक ले लेना चाहिए, ताकि किसान गन्ने की फसल को काटकर गेहूं की फसल की बिजाई कर सकें। किसान नेता होशियार सिंह, जयराम व गजेंद्र ने कहा कि मिल की रिपेयरिंग एमडी के साथ उपायुक्त की निगरानी में कराने की मांग की, ताकि बीच में मिल ब्रेक डाउन न हो।
क्योंकि मिल के ब्रेक डाउन होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस अवसर पर उनके साथ भाकियू के अन्य किसान नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा किसान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link