[ad_1]
बालाघाट में धनतेरस से पंच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरूआत हो गई है। जिसको लेकर बाजार सज गया है। दीपावली पर्व पर धनतेरस से लेकर दीपावली तक मेनरोड के गुजरी बाजार से लेकर सराफा बाजार तक अच्छी खासी भीड़ होती है, जिसको लेकर यातायात विभाग और पुलिस विभाग ने प्
.
जिससे आवागमन और सुरक्षा बेहतर हो। इसके अलावा किसी घटना में घायलों के लिए अस्पताल और किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना के लिए फायर अमला भी सतर्क है।
फोर व्हीलर वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक
यातायात प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक बाजार में भीड़ के मद्देनजर नगर के काली पुतली चौक से सुभाष चौक तक फोर व्हीलर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाजार में भीड़भाड़ के दौरान फोर व्हीलर वाहनों के लिए जय हिंद टॉकीज मैदान और काली पुतली चौक पर चौपाटी के पास खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
जहां वाहन चालक अपने वाहनों की पार्किंग कर बाजार कर सकते है। दो पहिया वाहनों को लेकर कोई रोक नहीं है। इसके अलावा बाजार में आवागमन को सुचारू बनाने के लिए बाजार के राजघाट चौक, महावीर चौक और सुभाष चौक में पाइंट ड्यूटी लगाई गई है।
धनतेरस पर नगर की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें सज गईं हैं।
पुलिस कर रही मोबाइल गश्त और पेट्रोलिंग
कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि त्योहार के दौरान बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए सभी पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल और पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया गया है। किसी भी प्रकार की घटना या असुरक्षा को लेकर लोग इमरजेंसी 100 नंबर या कोतवाली थाना के नंबर पर सूचना दे सकते हैं।
छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अगल से की गई है।
अस्पताल में बेड की पर्याप्त व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि दीपावली त्योहार में किसी प्रकार की आगजनी या पटाखा विस्फोट से होने वाली घटना को देखते हुए अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल में आईसीसीयू से लेकर से सर्जिकल, आर्थोपेडिक, एसडीयू में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है।
आपात स्थिति के लिए फायर बिग्रेड के वाहन तैनात किए गए हैं।
अस्पताल में 7 दिन 24 घंटे, डॉक्टरों की तैनाती है
अस्पताल में लगभग किसी भी प्रकार की गंभीर घटना में 35 घायलों के लिए बेड की व्यवस्था है। अस्पताल में पर्याप्त दवाएं है।
फायर बिग्रेड का शहरी क्षेत्र में 5 से 10 मिनट में मिलेगा रिस्पॉन्स
आग बुझाने ड्राय केमिकल फोम से लेकर पाउडर तक की व्यवस्था दीपावली पर आगजनी या पटाखा विस्फोट कांड से निपटने के लिए फायर व्यवस्था पर फायर बिग्रेड प्रभारी संजू सोनेकर ने बताया कि हमारे पास चार गाड़ियां है। जिसमें एक वाहन ड्राय केमिकल फोम वाहन है, जो पानी के साथ मिलाकर, आग पर काबु पाने में उपयोग किया जाता है।
जबकि ड्राय केमिकल पाउडर का अग्निशमन संयंत्र भी है। इसके अलावा वॉटर फायर भी है। नगर में यदि कोई घटना होती है तो पांच से 10 मिनट में हम रिस्पॉन्स देने तैयार है।
यदि नगर में कहीं भी आगजनी की घटना होती है तो वह कंट्रोल रूम में इमरजेंसी 100 नंबर या फायर के दूरभाष क्रमांक 07632-240862 पर जानकारी दे सकते हैं। अस्थायी पटाखा दुकान में दो फायर वाहनों के साथ ही फायरकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है।
धनतेरस पर बर्तन बाजार में खास सजावट देखी गई।
[ad_2]
Source link