[ad_1]
टू व्हीलर शो रूम पर खरीदी के लिए पहुंचे लोग।
5 दिनों के दीपोत्सव की शुरुआत आज धनतेरस से हुई। इस खास मौके पर शहरभर में और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े कस्बों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जहां तक वागड़ क्षेत्र में बात करें तो यहां इस दिन टू व्हीलर, जेवरात और बर्तन की खरीदी ज्यादा होती है। धनत
.
एक अनुमान के मुताबिक आज ज्वेलरी, वाहन और बर्तन की खरीदी में व्यापार 130 से 150 करोड़ के करीब जाने के आसार हैं
बात अगर टू व्हीलर वाहनों की करें तो सुबह से ग्रामीण इलाकों से युवा शो रूम के बाहर जुटे है। हर शो रूम पर एक्स्ट्रा काउंटर लगाए गए हैं। शहर में हीरो ग्रुप के डीलर और तैयब मोटर्स के मालिक डॉ मुनव्वर हुसैन ने बताया कि इस साल टू व्हीलर मार्केट में 20 फीसदी से अधिक ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद हैं। अकेले हीरो के वाहन की बिक्री 20 करोड़ के करीब होगी जो पिछले साल 16 करोड़ के करीब थी। ओवरऑल मार्केट की बात करें तो यह मार्केट 35 करोड़ के करीब रात तक पहुंच जाएगा।
इधर सराफा मार्केट यानी ज्वेलरी की बात करें तो भले ही सोना और चांदी दामों में रिकॉर्ड बना रहे हैं लेकिन लोगों का खरीदारी से नाता नहीं टूटा। सोर्स बताते हैं कि सराफा मार्केट में आज दिनभर की बिक्री करीब 80 करोड़ के करीब रहने का अनुमान हैं।
[ad_2]
Source link