[ad_1]
वाराणसी जिले में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से फोन-पे के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। घटना को लेकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”671c770793bc34f926032026″,”slug”:”two-phonepe-employees-died-in-road-accident-in-varanasi-2024-10-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi Accident: तेज रफ्तार ने उजाड़ दी दो परिवारों की दुनिया, हादसे में फोन-पे के दो कर्मचारियों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृत युवकों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
लंका-भीटी ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से घायल बाइक सवार दो युवकों की बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। दोनों की पहचान आदमपुर थाना के कज्जाकपुरा निवासी अजय यादव (26) और चंदौली के पीडीडीयू नगर के न्यू महाल निवासी उमेश प्रसाद केशरी (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक फोन-पे कंपनी में काम करते थे।
वाराणसी से चार युवक दो बाइक से पीडीडीयू नगर गए थे। साहिल की बाइक पर मनीष और मनीष की बाइक पर अजय और उमेश बैठे थे। दोनों बाइक पर सवार युवक शाम करीब छह बजे लंका-भीटी ओवरब्रिज पर पहुंचे थे। उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने अजय और उमेश की बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार अजय व उमेश सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आए एक अन्य वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
साथ चल रहे साहिल व मनीष ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio