[ad_1]
सुबह के समय स्कूल जा रहे बच्चे।
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बढ़ते प्रदूषण से स्कूली छात्रों को भी परेशान झेलनी पड़ रही है। सुबह के वक्त स्कूल जाते हुए छात्रों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। छात्रों ने कहा कि सुबह स्कूल के लिए जाने पर आंखों में जलन और सांस लेने
.
पटाखे चलाने से अधिक बढ़ेगा पॉल्यूशन
स्कूल के गेट के आसपास भी काफी धूल है, जब छुट्टी होती है, उस समय घर के लिए जब निकलते हैं, तो सड़कों पर बहुत ज्यादा धूल उड़ती है, जो आंखों में भी चली जाती है। छात्रों ने कहा जिस तरह से पॉल्यूशन हर साल होता है, उसके लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। दीपावली के दिन पटाखे नहीं चलने चाहिए। अगर लोगों ने पटाखे चलाए, तो उससे भी पॉल्यूशन बढ़ेगा और भी ज्यादा दिक्कत होगी।
स्कूल जाते बच्चे।
सरकार-प्रशासन को उठाना चाहिए ठोस कदम
वही अभिभावकों ने कहा कि पॉल्यूशन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार को और प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए सुबह जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं उसे समय आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होती है। ऐसे पॉल्यूशन में तो सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बहुत ज्यादा धूल उठाती है, तो प्रशासन को पानी का छिड़काव भी करना चाहिए।
बच्चों की इम्यूनिटी इतनी स्ट्रॉन्ग नहीं
उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को पहले से ही इंतजाम करके रखना चाहिए। पॉल्यूशन ना बढ़े, क्योंकि बच्चों के इम्यूनिटी इतनी स्ट्रॉन्ग बड़ों के मुकाबले नहीं होती, तो वह इस पॉल्यूशन को झेल पाए। इसलिए सरकारों पर शासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।
[ad_2]
Source link