[ad_1]
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को इलेक्शन है। इस बार बड़ी संख्या में युवा वोटर वोट डालेंगे। युवाओं में वोटिंग की जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन आयोग रांची जिले में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विभिन्न कॉले
.
असिस्टेंट कलेक्टर आदित्य पांडेय ने बताया कि सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आम जनों के लिए ‘स्वीपाथॉन’ के नाम से रील प्रतियोगिता लॉन्च किया गया है, जिसमें कुल मिलाकर एक लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें फर्स्ट प्राइज 50 हजार, सेकेंड प्राइज 30 हजार और थर्ड प्राइज 20 हजार हैं। रील 8 नवंबर तक अपलोड करना होगा। किसी भी रील में किसी पार्टी या उसके सिंबल का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट यूज नहीं करना है। किसी जाति, धर्म, वर्ग का नाम नहीं लेना है। हेट स्पीच या अश्लीलता नहीं दिखानी है।
इन हैशटैग का करना होगा इस्तेमाल
#sveepathon
#VoteKaregaRanchi
# sveepranchi
#ecisveep
#ceojharkhand
#13Nov2024 और 20Nov2024
सोशल मीडिया के रूल्स को करना होगा फॉलो…
रील्स बनाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके ही प्रतियोगिता जीत सकते हैं। {शॉर्ट वीडियो रील्स बनानी है। { रील्स का सब्जेक्ट सिर्फ इलेक्शन की थीम पर ही होना चाहिए। और मतदाता जागरूकता पर आधारित होना चाहिए। {जो भी रील अपलोड करेंगे उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया में इलेक्शन से जुड़े हैंडल से कोलेबोरेशन करना आवश्यक होगा। जैसे:
इन एक्टिविटी के आयोजन से करेंगे युवाओं को जागरूक
नुक्कड़ नाटक प्ले, ग्राफिकल शॉर्ट वीडियो, स्लोगन पोयम, रैली, प्रभात फेरी, ह्यूमन चैन, फिटनेस कंपीटिशन, सिंगिंग, डांसिंग, रात्रि चौपाल, स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग, रंगोली, डिजिटल कैंपेन, रील्स, मीम्स, पोस्टर मेकिंग, फ्लैशमॉब आदि।
फेसबुक : ranchisveep, DCcumDEO.Ranchi
यूट्यूब : @sveepranchi, @deoranchi
एक्स : sveepranchi, deo_ranchi
इंस्ट्राग्राम : sveepranchi, ecisveep, ceojharkhand, deo_ranchi
इन पैरामीटर्स पर करेंगे प्रतियोगिता को जज
असिस्टेंट कलेक्टर आदित्य पांडेय ने बताया कि रील्स प्रतियोगिता के लिए देखा जाएगा कि सोशल मीडिया में कितनी रीच और लाइक्स हैं। इसके लिए 40 प्रतिशत अंक मिलेंगे। क्रिएटिविटी और इनोवेशन के लिए 20 प्रतिशत अंक होंगे। इन्क्लूसिविटी (समावेशिता) के 10 प्रतिशत, वेराइटी के लिए 10 प्रतिशत, स्वीप एक्टिविटी कवरेज के लिए 10 प्रतिशत और कोलेबोरेशन के लिए 10 प्रतिशत अंक होंगे।
[ad_2]
Source link