[ad_1]
सात बजे स्मॉग छाया… यह तस्वीर पुराना डाबड़ा पुल की है। एडीसी सी जयाश्रद्धा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सब्सिडी प्राप्त कृषि यंत्रों की उपयोगिताओं की जांच की जा रही है। कृषि उपकरणों के 02 सेट (ट्रैक्टर, स्ट्रा बेलर, हेरेक व लेजर लैंड लेवलर) उपलब्ध
.
निविदाएं 29 अक्टूबर को डीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष खोली जाएंगी। एडीसी सी जयाश्रद्धा ने बताया कि जिले में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अनेक प्रयास कर रहा है। हरसेक से प्राप्त 20 एएफएल में से 12 फायर लोकेशन मिलने पर 12 किसानों पर एफआईआर तथा 32 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। एडीसी गुरुवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित डीएलईसी की बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के अनुपात में अबकी बार पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। किसानों के लिए किए ये प्रयास भास्कर न्यूज | हिसार शहर में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ रहा है।
जिला प्रशासन ने प्रदूषण कम करने को लेकर निर्देश जारी िकए हुए हैं, लेकिन निगरानी ठीक से नहीं हो पा रही है। कई जगह पर सड़क निर्माण के दौरान तारकोल का जहरीला धुआं निकल रहा है। प्रदूषण शाम के समय शुरू होता है जो रात तक बढ़ता जाता है। जैसे-जैसे दिन निकलता है फिर प्रदूषण कम होना शुरू हो जाता है। रात 1 बजे पीएम 2.5 शहर में 314 पहुंचा जबकि सुबह 4 बजे 63 पर रहा। सामान्य रूप में पीएम 10 में कम से कम जिले में अभी तक 12 िकसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने बीएंडआर, नगर निगम सहित िनर्माण कार्यों से जुड़े विभागों को निर्देश दिए हैं िक निर्माण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए प्रबंध करें।
[ad_2]
Source link