[ad_1]
मृतक चंद्रप्रकाश पाराशर( बाएं से प्रथम ), गणेश ( चंद्रप्रकाश का बड़ा भाई गणेश, जिसकी तीन साल पहले मौत हो गई ), कामेरी देवी (नीचे बाएं से प्रथम), मुन्नी देवी(नीचे दाएं ओर )
टोंक जिले में दूनी तहसील क्षेत्र के आवां में एक ही परिवार में सात दिन में मां, बेटे समेत तीन जनों की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी माहौल गमगीन है। हालम यह है कि परिवार में मातम मनाने वाले भी गिने चुने बचे हैं। उनमें से भी कुछ सड़क ह
.
आवां निवासी चंद्रप्रकाश पाराशर (23) पुत्र लक्ष्मण पाराशर की सात दिन पहले बड़ी मां का निधन हो गया था। मंगलवार रात को वह बड़ी मम्मी की अस्थियां विसर्जित करने कार से अपने जीजा, मां, बेटियों के साथ हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान बुधवार अल सुबह करीब 4 बजे रुड़की में इनकी कार एक टेंपों से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि आगे बैठे चंद्रप्रकाश पाराशर की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी मां मुन्नी देवी (70), ड्राइवर आवां निवासी मुकेश सोनी, चंद्रप्रकाश के जीजा, बहन, दोनों बच्चियां घायल हो गए। वहां की पुलिस सभी को अस्पताल ले गई। फिर इनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। बुधवार को यहां से ग्रामीण गए और शव और घायलों को लेकर आए। घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती करा दिया।
उधर, ग्रामीणों ने सुबह चंद्रप्रकाश का अंतिम संस्कार कर दिया। वे अंतिम संस्कार कर घर लौटे ही थे कि करीब 10 बजे देवली के अस्पताल में भर्ती मृतक चंद्र प्रकाश की मां मुन्नी देवी ने भी दम तोड़ दिया। उसकी सूचना मिलने के बाद फिर परिवार में फिर कोहराम मच गया। ग्रामीण उसकी मां का शव देवली से दोपहर को लाए और उसका अंतिम संस्कार किया गया। एक ही दिन में मां बेटे का अंतिम संस्कार कर गांव में भी माहौल गमगीन हो गया। गांव वाले भी चर्चा करते नजर आए कि ईश्वर ऐसा किसी के साथ नहीं करे। आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने भी इस परिवार पर आए संकट पर दुख प्रकट करते हुए सीएम से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
अपने दो साल के बेटे को गोद में लिए चंद्र प्रकाश पाराशर। यह फोटो हाल ही निकले नवरात्रा का माताजी के भंडारे का है। वह हर साल जनसहयोग से भंडारे का आयोजन करता था।
पहले मृतक के भाई की भी कैंसर से हो चुकी है मौत
मृतक चंद्रप्रकाश पाराशर दो भाई थे। बड़ा भाई गणेश पाराशर की भी करीब तीन साल पहले कैंसर से मौत हो थी। फिर गत दिनों इनके पास रह रही विधवा बड़ी मम्मी का भी वृद्धावस्था में निधन हो गया।
[ad_2]
Source link