[ad_1]
दीपावली पर्व के लिए बुरहानपुर नगर निगम ने दो दिन पहले ही पटाखा दुकान संचालकों को 61 दुकानें लॉटरी सिस्टम से अलॉट की है। लेकिन, गुरुवार दोपहर को पटाखा दुकान संचालकों ने यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया है।
.
पटाखा दुकान संचालक राजेंद शाह ने बताया कि नगर निगम ने यहां दुकानें आवंटित की है। सफाई नाम की चीज नहीं है। पूरे ग्राउंड में पत्थर फैले हैं। हर दुकान के पास पत्थर डले है। शिकायत करने के बाद भी कोई यहां आने को तैयार नहीं है। रात में यहां अंधेरा रहता है। लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ग्राहक नहीं आएंगे।
संचालक राजेंद शाह ने बताया कि नगर निगम ने यहां 61 दुकानें आवंटित की है। हर दुकानदार से 17 हजार रूपए शुल्क लिया गया है। दुकानें आवंटित करते समय ही लेवलिंग कराने की बात कही थी, लेकिन अब भी यहां परेशानी आ रही है।
आयुक्त बोले- जेसीबी भेज दी, आज लाइट की व्यवस्था भी हो जाएगी
इसे लेकर नगर नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा पटाखा दुकानें जहां लगी है। वहां ग्राउंड को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी भेज दी गई है। आज ही वहां लाइट की व्यवस्था भी करा दी जाएगी।
[ad_2]
Source link