{“_id”:”671886f58da637647709c27a”,”slug”:”ed-filed-money-laundering-case-against-shehla-tahir-2024-10-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: तब भाजपा नेता पर 24 घंटे में कराए थे 32 मुकदमे, अब मनी लॉन्ड्रिंग में फंसीं शहला ताहिर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली के नवाबगंज की पूर्व पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है। उन पर पालिकाध्यक्ष रहने के दौरान 10.14 करोड़ रुपये के सरकारी धन के गबन का आरोप लगा था।
पूर्व पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
सपा सरकार में सियासत की सूरमा रहीं शहला ताहिर अब कानूनी दांवपेच में फंस गई हैं। बरेली के नवाबगंज की पालिकाध्यक्ष रहते 10.14 करोड़ रुपये के गबन की प्राथमिक जांच में वह दोषी पाई जा चुकी हैं। अब ईडी ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
वर्ष 2015 में नगर पालिका अध्यक्ष रहीं शहला ताहिर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर पर 24 घंटे में 32 मुकदमे दर्ज कराकर चर्चा में आई थीं। हालांकि, भाजपा सरकार आते ही इन मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट भी लग गई, लेकिन शहला ताहिर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। निजी अस्पताल में तोड़फोड़ कर स्टाफ को पीटने के मामले में वर्ष 2011 में शहला पर जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था।
देशद्रोह का मुकदमा भी हो चुका है दर्ज
नवाबगंज के विजय राठौर ने वर्ष 2017 में नगर पालिका के चुनाव के दौरान बवाल और मारपीट के मामले में शहला पर रिपोर्ट कराई थी। पालिकाध्यक्ष चुने जाने पर नगर में जुलूस निकाल रहीं शहला ताहिर और उनके 50 समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है।