[ad_1]
झारखंड के देवघर में एक स्कूल के प्रिंसिपल को झाड़ू से पीटा गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत एक स्कूल में छेड़छाड़ की शिकायत के बाद कुछ महिलाओं ने प्रिंसिपल को झाड़ू से पीट दिया। आरोप है कि प्राचार्य ने 15 साल की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी।
स्कूल में 15 साल की छात्रा से छेड़छाड़
जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने छेड़खानी के बारे में अपनी दादी को बताया। दूसरे दिन छात्रा की मां ने गांव की कई महलिाओं के साथ विद्यालय पहुंचकर आरोपी प्राचार्य से मामले के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने मामले के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। उसके बाद उसी विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिका ने पीड़िता के परिजनों को घटना के सही होने की जानकारी दी।
फिर स्कूल में प्रिंसिपल की झाड़ू से पिटाई
उसके बाद महिलाओं और ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पीट दिया। मामले में बीआरपी गणेश गौतम ने बताया कि शिक्षक ने बीआरसी में आवेदन दिया है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जिला परिषद सदस्य ने बताया कि साजिश के तहत शिक्षक को फंसाया जा रहा है। स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षिका व कर्मी की राजनीति है।
यह भी पढ़िए: पलामू में शिक्षक की पिटाई से बच्चा हुआ बेहोश
पलामू जिले के छतरपुर स्थित राजकीयकृत प्लस-2 हाई स्कूल में संस्कृत के शिक्षक ने नौवीं कक्षा के छात्र को छड़ी से पीट दिया जिससे वह अचेत हो गया। उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षक ने सभी बच्चों को चेतन क्लास में दंडित कर रहे थे। इसी क्रम में हिमांशु को भी चोट लगी होगी। परंतु शिक्षक का उद्देश्य बच्चे को चोट पहुंचाना नहीं था।पीड़ित विद्यार्थी के अनुसार वह संस्कृत की कक्षा शुरू होने से पहले वॉशरूम गया था। वह लौटकर कतारबद्ध हुआ तो संस्कृत के शिक्षक उदय दत्त मिश्रा ने छड़ी से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गया। स्कूल के शिक्षक ने उसे छतरपुर अस्पताल पहुंचाया और उसकी मां को सूचना दी। घटना की सूचना के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया। पीड़ित की मां ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
[ad_2]
Source link