[ad_1]
चकेरी एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देशभर में उड़ानों को मिल रही लगातार धमकियों के बीच चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। मामले में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेल किस आईपी एड्रेस से जनरेट हुआ है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट केएस राठौड़ ने बताया कि kanpur-apsu@cisf.gov.in पर चार से छह अक्तूबर के बीच ईमेल आईडी mabhabani75@rediffimail.com व generalshiva76@rediffmail.com से धमकी भरा संदेश आया था। इसके बाद सुरक्षा में लगी एजेंसियों ने बैठक की। इसमें पता चला कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा यही ईमेल इंडियन आर्मी, ज्वाइन इंडियन आर्मी, वेबमास्टर, टारगेट ऐम, टाइगर, एटीएस समेत 70 लोगों को भेजा गया है। मामले में बुधवार को चकेरी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने अज्ञात मेलकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
[ad_2]
Source link