[ad_1]
प्रदेश में अगले महीने होने वाले उप चुनावों को लेकर अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। इसे लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस परजीवी की तरह हो गई हैं। वह स्वयं खड़ी नहीं हो सकती हैं। उसे खड़ा होने के लिए किसी के सहारे की जर
.
कांग्रेस किसी ना किसी रीजनल पार्टी के सहारे ही खड़ी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि एक जमाना था कि जब कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी होती थी। लेकिन आज वह रीजनल पार्टियों के आगे पीछे फिरती हैं।
अंर्तकलह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई जोगाराम पटेल ने कहा कि आज कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक-एक करके सभी नेताओं का नाम लेकर कहा कि हम सभी की सलाह और सहमति से प्रत्याशी घोषित करेंगे।
लेकिन उन्होने पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व उप मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया। डोटासरा बताए कि क्या वे उनकी सलाह नहीं लेना चाहते हैं। आज इसी स्टेज पर इनकी अंर्तकलह उजागर हो गई हैं। इसी अंर्तकलह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही हैं।
लेकिन हमने हमारे कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप तुरंत प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं हम विकास के नाम पर जीत दर्ज करेंगे।
[ad_2]
Source link