[ad_1]
करनाल के ITI चौक पर कंटेनर ट्रक के नीचे घुसी कार।
हरियाणा के करनाल में एनएच-44 ITI चौक के पास भयानक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक टैक्सी कार कंटेनर ट्रक के नीचे जा घुसी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन पुरुषों सहित महिला व बच्चे को गंभीर चोटें आई है। कार चालक की हालत ज्यादा
.
वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राहगिरों व क्रेन की मदद से कार को कंटेनर के नीचे से निकालकर गाड़ी सवार सभी लोगों बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए करनाल के कल्पना मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं हादसे के बाद कंटेनर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद रात का मौके पर पहुंची क्रेन।
दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था परिवार
जानकारी देते हुए डायल 112 के जांच अधिकारी परमिंद्र सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को कार चालक दिल्ली की तरफ से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। जब वह ITI चौक पर पहुंचा तो उसके आगे चल रहे कंटेनर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे गाड़ी कंटेनर के पीछे जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार महिला व बच्चे सहित कुल पांच लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी चालक को ज्यादा चोट आई है, जिसकी हालत अभी ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
अभी नहीं हुई पहचान
जांच अधिकारी ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सीट की तरफ गाड़ी का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रथमीक जांच में सामने आया है कि गाड़ी में जो परिवार सवार था वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था चंडीगढ़ में अपने किसी रिश्तेदार के घर उनका हालचाल जानने के लिए जा रहे थे। लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। कार सवार कोई व्यक्ति अभी बयान देने के हालत में नहीं है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल लेकर जाती पुलिस।
आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार
परमिंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया है और दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जें में ले लिया है। अब परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link