[ad_1]
साढ़े तीन लाख रुपए लूटने के 4 आरोपी गिरफ्तार।
करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने रौहर घाटी में पिछले दिनों बैंक बीसी के साथ हुई 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के काम ली गई बाइक को भी जब्त किया है। आरोपियों की गिरफ्तार
.
मासलपुर थाना अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि रिंकू सिंह (28) पुत्र रामफूल माली, निवासी काछीपुरा सीलौती ने मासलपुर थाने पर 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि 14 अगस्त को वो बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा मासलपुर से रुपए निकलवाने आया था। बैंक शाखा से 3 लाख 50 हजार रुपए लेकर शाम करीब 4 बजे मासलपुर से बाइक पर अपने गांव काछीपुरा सीलौती जा रहा था। 4:25 पर मासलपुर जीएसएस से 700 मीटर आगे हनुमान जी मंदिर की तरफ से एक मोटर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उन्होंने मोटर बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रुकवाया और दो युवक बाइक से उतरकर आए। दोनों के हाथ में कट्टा लगा हुआ था। उन्होंने कट्टा तानकर उसे बाइक से नीचे पटक दिया और बाइक की चाबी निकाली। साथ ही बाइक पर रखे बैग को जबरदस्ती छीन कर फरार हो गए।
घटना के बाद एसपी के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए थाना मासलपुर एवं साइबर सेल की टीमों का गठन किया। वारदात स्थल स्थल सुनसान डांग होने के कारण घटनास्थल के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से सभी दिशाओं को जाने वाले रास्तों, आसपास के गांव और मासलपुर कस्बे के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए। मुखबिर की सूचना तथा साइबर टीम के टेक्निकल व डिजीटल साक्ष्य का विश्लेषण किया। साक्ष्य को आपस में जोड़ कर आरोपियों को ट्रेस किया।
गिरफ्तार किए आरोपी पुलिस टीम ने दबिश देकर देशराज (21) पुत्र मनोहरी जाटव, निवासी नगला माधौपुर पुलिस थाना खेरली जिला अलवर, दिग्विजय सिंह (26) उर्फ डिग्गो पुत्र नेहरु सिंह, निवासी नगला माधौपुर थाना खेरली को खेडली गंज से एवं श्यामवीर (21) उर्फ सत्या पुत्र सोहन सिंह, निवासी नृसिंह पुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली और रामनारायण (27) उर्फ रामू पुत्र लाखन सिंह, निवासी वमनपुरा थाना सदर हिण्डौन को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से द्वारा वारदात में काम ली गई पल्सर बाइक को बरामद किया है। पुलिस माल बरामदगी और अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link