[ad_1]
नई दिल्ली। शाहदरा पुलिस ने दो दिनों में तीन वाहनचोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दोपहिया वाहन और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपियों पर आधा…
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा पुलिस ने गत दो दिनों वाहनचोरों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन वाहनचोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दोपहिया वाहनों के साथ चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनपर चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज मिले हैं।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि सीमापुरी पुलिस ने बुधवार को वाहनचोर रवि यादव उर्फ विनय को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। दरअसल, चोरी के एक मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की। इसके बाद स्थानीय सूत्रों व तकनीकि टीम की मदद से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी की एक स्कूटी के साथ ही दो मोबाइल फोन बरामद हुए। इसकी पहचान दिलशाद कॉलोनी निवासी रवि यादव के रूप में हुई। वहीं, आनंद विहार पुलिस को इलाके में दो वाहनचोरों के आने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और दोनों वाहनचोरों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अर्जुन नगर, जगतपुरी निवासी विष्णु और गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी शिवम उर्फ शुभम के रूप में हुई है।
[ad_2]
Source link