[ad_1]
तस्वीर यूपी के कप्तन आर्यन जुयाल की है। उन्होंने हरियााणा के खिलाफ फिफ्टी जड़ी है।
लखनऊ में हरियाणा और यूपी के बीच में रणजी ट्राफी के तीसरे दिन का मैच खेला जा रहा है। हरियाणा की पहली पारी तीसरे दिन पहले सेशन में 453 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूपी फिलहाल 200 का स्कोर पार कर चुकी है। टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं। कप्तान आर्यन जुयाल 142 बाल
.
पहले तस्वीरों में देखिए यूपी और हरियाणा का मैच
यजुवेंद्र चहल के आउट होने के बाद जश्न मनाने यूपी के खिलाड़ी।
यूपी के ओपनर स्वास्तिक चिकारा के आउट होने पर हरियाणा के खिलाड़ी खुश हो गए।
यह तस्वीर यूपी के खिलाड़ी की है। प्रियम गर्ग कैच आउट हुए।
शिवम की गेंद पर यजुवेंद्र चहल बोल्ड हो गए।
यह तस्वीर यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल की है। फिफ्टी जड़ने के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया है।
आखरी विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप
396 रन के स्कोर पर हरियाणा के 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद 180 ओवर में 431 रन के स्कोर पर दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया था। तीसरे दिन पहले सेशन में हरियााणा की टीम ने 11.2 ओवर का मैच खेला। 453 रन के स्कोर पर 152 बाल पर 48 रन बनाकर खेल रहे यजुवेंद्र चहल शिवम शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अमन कुमार 68 बाल पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल मैदान में रणजी ट्राफी का मैच पहली बार खेला जा रहा है। मैच में यूपी की तरफ से शिवम शर्मा ने 4 विकेट, विपुराज निगम ने 3 विकेट और यश दयाल ले 2 विकेट लिए हैं। सौरभ कुमार को एक विकेट मिला है। हरियाणा की तरफ से हिमांशु राणा ने पहली पारी में 176 गेंद पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। धीरु सिंह 256 बाल पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया।
सिद्धार्थ यादव के आउट होने पर खुशी मनाते हरियाणा के खिलाड़ी।
खराब शुरुआत के बाद हरियाणा ने पारी को संभाला
हरियाणा की पहली पारी में 10 रन के स्कोर पर लक्ष्य दयाल (09) को यश दयाल ने LBW आउट कर दिया था। 25 रन के स्कोर पर विपुराज निगम ने मयंक शांडिल्य (05) को प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद हिमांशु राना ने शतक (114) और कप्तान अंकित कुमार ने 77 रनों की पारी खेलकर हरियाणा की पारी को संभाल लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए थे। धीरू सिंह (25) और सुमित कुमार बिना खाता खोले क्रीज पर थे। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक हरियााणा ने 9 विकेट के नुकसान पर 431 रन बना लिए थे। 10 वें विकेट के लिए यजुवेंद्र चहल और अमन कुमार के बीच में 57 रनों की पार्टनरशिप हुई।
[ad_2]
Source link