{“_id”:”6714aea948a75333e60a98be”,”slug”:”up-deled-2024-registration-extended-till-october-22-apply-link-here-updeled-gov-in-2024-10-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP DElEd 2024: यूपी डीएलएड के लिए आवेदन का एक और मौका; बढ़ी पंजीकरण तिथि, जल्द इस लिंक से भर दें फॉर्म”,”category”:{“title”:”Education”,”title_hn”:”शिक्षा”,”slug”:”education”}}
UP DElEd 2024 Registration: परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश ने यूपी डीएलएड के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। आवेदन से चूके उम्मीदवारों के लिए एक और मौका है, वे इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar ujala graphics
Trending Videos
विस्तार
UP DElEd 2024 Registration: परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (UP DEIEd) 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट (updeled.gov.in) के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। नवीनतम आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 23 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
Trending Videos
यूपी डीएलएड 2024 की मेरिट लिस्ट पिछली योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को यूपी डीएलएड काउंसलिंग के दौरान अपनी सीट पक्की करने के लिए सत्यापन के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे।