[ad_1]
चंबल माटी के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया। भिंड जिले के मौ कस्बे का रहने वाला गौरव यादव का चयन दुबई में ताइक्वांडो कोच के रूप में हुआ है। ये विदेश में कोच के रूप में चयनित होने वाले जिले के पहले खिलाड़ी हैं।
.
मौ कस्बे के वार्ड क्रमांक दो में रहने वाला 23 वर्षीय गौरव पुत्र अंगूरी-महादेव सिंह यादव की स्कूली टाइम से खेलकूद में रूचि थी। इसी रूचि के चलते स्कूल स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा बढ़-चढ़कर लेता था। गौरव ने स्कूल समय से अपना पसंदीदा खेल ताइक्वांडो को चुना था। वह धीरे धीरे राज्यस्तरीय व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का खिलाड़ी बना। गौरब अब तक दुबई, चीन, साउथ कोरिया, इजराइल सहित 12 देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं।
भिंड में की स्कूली पढ़ाई, लुधियाना से ली डिग्री
गौरव दो भाई हैं, जिसमें गौरव छोटा है। गौरव के पिता बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं। गौरव ने छोटी-छोटी खामियों को दूर करके अपने खेल को निखारा है। गौरव के पिता महादेव यादव का कहना कि गौरव की प्राथमिक शिक्षा शहर के निजी स्कूल से हुई। गौरव का खेलकूद की ओर रुझान होने की चलते वाटर स्पोट्र्स संरक्षक राधेगोपाल यादव के द्वारा उसका मार्गदर्शन किया गया। इसके बाद उसने ताइक्वांडो को चुना। गौरव ने लुधियाना पंजाब में रहकर खेलकूद के क्षेत्र में डिग्री भी प्राप्त की है।
बचपन से ही होनहार था गौरव
गौरव के शुरुआती खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया कि गौरव का बचपन से ही खेलकूद की ओर अधिक रुझान था। कुछ साल पहले गौरव का सिलेक्शन आर्मी में हो गया था। लेकिन उन्होंने आर्मी में न जाकर खेलकूद के क्षेत्र को चुना। वह जिले के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो कोच के रूप में चयन हुआ है। उनके चयन पर जन अभियान परिषद से शिव प्रताप भदौरिया, डा योगेंद्र यादव, खेल विभाग से रामबाबू कुशवाह, बृजवाला यादव, आनंद द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता, हर्षद मिश्रा सहित अन्य ने बधाई दी है।
[ad_2]
Source link