[ad_1]
बैतूल-हरदा हाइवे पर ढेकना के बाद उज्जैन में पदस्थ पुलिसकर्मी की पलटी कार के चोरों ने चारों टायर, स्टेपनी और म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गए। वारदात 25 से 31 जुलाई के बीच है। 3 महीने के बाद सिवनी मालवा थाने में प्रवीण चौहान ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का
.
पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रवीण चौहान पुलिस लाइन उज्जैन में प्रधान आरक्षक है। 25 जुलाई को फरियादी अपने मौसा ससुर के पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में शामिल होकर मुलताई से उज्जैन जा रहे थे। कार क्रमांक MP13CC9565 में प्रवीण, उनके बड़े भाई राजेश सिंह चौहान, भाभी छाया चौहान एवं उनकी पत्नि सपना चौहान साथ में थे। शाम करीब 4 बजे गंजाल नदी ग्राम ढेकना के पास रोड पर अचानक से कार के सामने गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में उनकी कार पलट गई थी।
हादसे में चारों घायल हुए थे। चारों को बाहर निकालकर इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी टिमरनी ले जाया गया। अधिक चोट लगने से सीएचसी टिमरनी से चारों को इन्दौर रेफर कर दिया गया।
कार वापस लेने पहुंचे तो सामान चोरी मिले 31 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे जब फरियादी के भाई दीपचंद चौहान कार लेने घटनास्थल ग्राम ढेकना के पास पहुंचे तो कार के चारों टायर, स्टेपनी व म्यूजिक सिस्टम कार में नहीं थे। चोर सामान चुराकर ले गए थे, जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए है। तीन महीने बाद फरियादी ने उज्जैन से आकर सिवनी मालवा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया।
[ad_2]
Source link