[ad_1]
मोबाइल की पैकिंग पुलिस को दिखाता युवक
हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू में एक युवक ने फ्लिपकार्ट से मोबाइल ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी उसके पास पहुंची तो वह हैरान हो गया, डब्बे में मोबाइल की जगह साबुन का पैकेट था। यह देख युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की और कोरियर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की
.
ओटीपी लेकर दिया डिलीवरी लोहारू निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शास्त्री पार्क के सामने मोबाइल की दुकान है। बीते 4 अक्टूबर को उसने फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक मोबाइल सैमसंग एस 23 मंगवाया था, जो उसे ई-कार्ट कोरियर द्वारा प्राप्त हुआ। पार्सल डिलीवरी के समय डिलीवरी बॉय अजय ने उससे ओटीपी लेकर मोबाइल दे दिया।
जब उसने बाक्स को खोलकर दिखाने के लिए कहा तो डिलीवरी बॉय ने खोलकर नहीं दिखाया। जब मोहित ने उसके जाने के बाद बॉक्स खोलकर देखा तो उस मोबाइल के बॉक्स में साबुन था। इसके बाद वह ई कार्ट के ऑफिस में ढिगावा गया और मैनेजर प्रदीप से मिला।
पैकिंग खोलने का सीसीटीवी वीडियो भी उपलब्ध जब उसने ढिगावा कोरियर कंपनी के आफिस की वीडियो मांगी तो उसने वीडियो दिखाने से मना कर दिया और कहा कि दो-तीन दिन का समय दो, वह उसे मोबाइल दिलवा देगा। आरोप है कि अब कोरियर कंपनी का मैनेजर प्रदीप उसे गुमराह कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि जब उसने मोबाइल की पैकिंग खोली, तो उसकी दुकान के सीसीटीवी की फुटेज भी उसके पास उपलब्ध है।
पीड़ित ने आज डायल 112 पर कॉल की जिस पर ईवीआर अधिकारी ओम प्रकाश अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बात की। पीड़ित ने पुलिस से उसका मोबाइल दिलवाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link