[ad_1]
नई दिल्ली में त्योहारी मांग के कारण सोना 550 रुपये बढ़कर 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस साल सोना और चांदी में…
नई दिल्ली, एजेंसी। त्योहारी मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 550 रुपये बढ़कर 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गौरतलब है कि इस साल अब तक सोना करीब 22 फीसदी और चांदी 24 फीसदी तक बढ़त हासिल कर चुकी है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी ने इस साल करीब 14.8 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खरीदारी बढ़ने से घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मध्य पूर्व में जारी तनाव और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के कारण अनिश्चितता के बीच निवेशक पीली धातु को सुरक्षित निवेश के तौर पर देख रहे हैं।
[ad_2]
Source link