[ad_1]
सीहोर में खाद की कमी के कारण किसानों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है। खाद विक्रय केंद्रों पर स्थिति इतनी विकट और जटिल हो गई है कि अन्नदाताओं को यहां पर धूप में खड़ा होना पड़ रहा है। स्वयं कतार में खड़े नहीं हो पा रहे हैं तो बही और आधार कार्ड की कतार
.
किसान अब खरीफ सीजन की प्रमुख फसल सोयाबीन की कटाई से फुर्सत हो गए हैं। अब रबी सीजन की बोवनी की तैयारी में जुड़ गए हैं। इसके लिए उन्हें खाद की आवश्यकता पड़ रही है और शुक्रवार को जब किसान कृषि उपज मंडी कमेटी में खाद्य विक्रय केंद्र पर आए तो दोपहर 12 बजे तक खाद्य केंद्र ही नहीं खुला था।
किसान सनाउल्लाह खान ग्राम मनाखेड़ा मूनडला के रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि वे सुबह 6 बजे से खाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। लेकिन दोपहर 1 बजे तक भी उन्हें खाद नहीं मिली थी। ग्राम छापरी दोराहा के रमेश मालवीय ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से घंटों लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। कई घंटे तक कार्यालय ही नहीं खुला था, गांवों में खाद नहीं मिल रही है, इसलिए वे जिला मुख्यालय पर खाद लेने आए हैं।
खाद लेने कतार में लगा दी बही और आधार कार्ड
केंद्रों पर देखा जा रहा है कि किसान खाद लेने के लिए खुद कतार में खड़े न होकर आधार कार्ड और बहीं की फोटो कॉपी लाइन में लगा दी है। वहीं, एसडीएम तन्मय वर्मा ने का कहना है कि खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगने की जानकारी मिली है, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link