[ad_1]
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को हाई वॉल्टेज ड्रामा हुआ। पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने खुद पर पेट्रोल डाल कर सुसाइड की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों में तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
.
मामला भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय का है। शुक्रवार दोपहर यहां एक युवक अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर आया और खुद पर छिड़क लिया। युवक खुद को आग लगाता इससे पहले सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने व्यक्ति को पकड़ लिया और सुसाइड करने से रोका।
कलेक्टर ऑफिस परिसर में राजू बंजारा ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया।
आरोपी राजू बंजारा (39) पुत्र मैणा बंजारा टेंम्पो ड्राइवर है। राजू ने बताया- मैं प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहता हूं। मेरी पत्नी प्रियंका 5 साल का बेटे और 12 दिन की बेटी को लेकर पीहर निमाडा (चित्तौड़गढ़) चली गई है।
मेरा साला मुझसे अलग-अलग कर के 4 लाख रुपए ले चुका है। पत्नी को भेजने के नाम पर वह रुपए ऐंठता है और पत्नी-बच्चों को नहीं भेजता। इन्हीं सब कारणों से परेशान होकर सुसाइड का प्रयास किया।
आरोपी ने प्रताप नगर थाना पुलिस पर भी आरोप लगाए। कहा कि दो-तीन बार शिकायत करने थाने पहुंचा लेकिन बाहर से ही भगा दिया। मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में राजू बंजारा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद उससे बैठाकर पूछताछ की तो घरेलू क्लेश का मामला निकला।
[ad_2]
Source link