[ad_1]
जैसलमेर। सम थाना पुलिस की गिरफ्त में मुकिम खान।
जैसलमेर की सम थाना पुलिस ने सम इलाके में सैलानियों को परेशान करते एक लपके को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया लपका मुकिम खान सैलानियों को रुकवाकर उनको अपनी होटल व सफारी पर ले जाने के लिए परेशान कर रहा था। सम थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मुकिम खान विजिटि
.
एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया- जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर पुलिस ने सैलानियों की सुरक्षा व लपकों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन वेलकम चलाया है। उसके तहत सभी थानाधिकारीयों को विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर लपकों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्रवाई
सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सम इलाके में इन दिनों सैलानियों की काफी आवक हो रही है। ऐसे में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर होकर काम कर रही है। ऐसे में सैलानियों को परेशान करने वालों पर नजर रखकर उनको पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में सैलानियों को अपना विजिटिंग कार्ड दिखाकर होटल में ले जाने और सफारी के लिए परेशान करते पाए जाने पर सम पुलिस ने मुकिम खान (24) पुत्र गाजी खान निवासी मतुओं की बस्ती को गिरफ्तार किया।
[ad_2]
Source link