[ad_1]
Pitbull Attack in Gurugram: गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में पिटबुल के हमले में एक शख्स घायल हो गया। हद तो तब हो गई जब कुत्ते के मालिक ने पीड़ित की मदद करने के बजाए उसे गालियां दी।
गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में एक पिटबुल कुत्ते ने पार्क में टहल रहे एक शख्स पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि पालम विहार निवासी इंद्रपाल राणा पार्क में टहल रहे थे, उसी दौरान शालू नाम की महिला अपने पिटबुल कुत्ते के साथ वहां पहुंची। वह कुत्ते को संभाल नहीं कर पाई जिससे कुत्ते ने इंद्रपाल राणा पर हमला कर उनको घायल कर दिया। शिकायत के मुताबिक, हद तो तब हो गई जब महिला का पति नितिन भी वहां पहुंचा और उसने मदद करने के बजाय गालियां दी और पीड़ित को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिटबुल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पिटबुल कुत्ते ने पार्क में टहल रहे इंद्रपाल राणा पर हमला कर के काट लिया था, जिसमें वह घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब पालम विहार निवासी इंद्रपाल राणा पार्क में टहल रहे थे। इसी दौरान उसी इलाके की शालू अपने पिटबुल कुत्ते के साथ पार्क में आई। वह कुत्ते को संभाल नहीं पाई और कुत्ते ने राणा पर हमला कर दिया। इसी दौरान महिला का पति नितिन भी वहां पहुंचा।
पीड़ित ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि नितिन ने मदद करने के बजाय मुझे मुझे गालियां दी और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। मैं घायल अवस्था में पार्क में बैठा रहा और पुलिस को फोन किया। एक पीसीआर वैन मौके पर पहुंची जिसने मुझे अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद मंगलवार को पालम विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 (पशुपालक की ओर से लापरवाही) के तहत नितिन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link