[ad_1]
Jalaun News: पूर्वोत्तर रेलवे में ट्रैक मरम्मत के चलते ट्रेन निरस्त की गई। इसके चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”67100ab38a2fb96ab90cf244″,”slug”:”jalaun-special-chhapra-mail-cancelled-due-to-railway-track-repair-panvel-arrived-two-hours-late-2024-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते स्पेशल छपरा मेल निरस्त, पनवेल दो घंटे देरी से आई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ग्वालियर से बरौनी जाने वाली स्पेशल छपरा मेल बुधवार को निरस्त रही। वहीं पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस दो घंटे देर से पहुंची। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनें निरस्त और कई का रूट डायवर्ट किया गया है। इसमें झांसी कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली ग्वालियर से बरौनी की ओर जाने वाली स्पेशल छपरा मेल भी निरस्त की गई है।
बुधवार को इस ट्रेन के न आने से यात्रियों को परेशानी हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हुई, जिन्होंने इस ट्रेन से रिजर्वेशन करा रखा था। त्योहार के लिए कई लोग अपने गांव जा रहे हैं, ऐसे में ट्रेनों के निरस्तीकरण ने यात्रियों की मुसीबत बढ़ दी गई है। रही सही कसर देरी से चलने वाली ट्रेनें पूरी कर रही है।
पनवेल से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 10.38 बजे के स्थान पर दोपहर 12.38 बजे उरई स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को दिक्कत हुई। वहीं झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत के काम के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio