[ad_1]
Bomb Threats to Flights: दिल्ली पुलिस ने बीते 2 दिनों में कई उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के संबंध में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
बीते दो दिन के दौरान लगभग एक दर्जन विमानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। बुधवार को ही सात विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं। हालांकि तलाशी के दौरान विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इनमें से कुछ फ्लाइटें विदेशों की ओर जा रही थीं। अब दिल्ली पुलिस ने बीते दो दिनों के दौरान कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। मुंबई पुलिस ने भी तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने बीते दो दिनों के दौरान कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में बम होने की धमकी के सिलसिले में FIR दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने इस महीने बम की धमकी से जुड़ी 8 घटनाओं पर कार्रवाई की है। हालांकि सभी धमकियां अफवाह थीं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन झूठी धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है ताकि सख्त संदेश दिया जा सके जिससे उड़ानों पर असर ना पड़े। हाल ही में अकासा एयर की उड़ान के बारे में मिली धमकी के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 और 351(4) के साथ नागरिक उड्डयन सुरक्षा से संबंधित 1982 के अधिनियम की धारा 3(1)(डी) के तहत FIR दर्ज की गई है।
उषा रंगनानी ने बताया कि संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर के धमकियां देने वालों के सभी अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। घटनाओं की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल को संचालित करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम काम कर रही हैं। ये विमान अलग-अलग देशों और राज्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दोनों दिनों के दौरान ही कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। तीन दिनों के दौरान धमकियों से प्रभावित होने वाली उड़ानों की संख्या 19 हो गई है। केंद्र सरकार की मानें तो विभिन्न एजेंसियां भी मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।
इस बीच, विमानों में बम की धमकियों का मुद्दा बुधवार को एक संसदीय समिति के समक्ष उठा। नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हाल ही में उड़ानों में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया गया है।
(पीटीआई-भाषा का इनपुट भी शामिल)
[ad_2]
Source link