[ad_1]
झारखंड के पेजयल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रवर्तन निदेशालय के रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह ईडी की छापेमारी नहीं, बल्कि राजनीतिक छापेमारी है। निशाना कहां है, यह समझा जा सकता है। ऐसी कार्रवाई को लेकर हम अभ्यस्त हो गए हैं। जब ये लोग जनता की अदालत में फेल हो गए तो इस तरह से केंद्रीय एजेंसियों को लगाया जा रहा है।
बोले- फांसी पर चढ़ जाएंगे लेकिन…
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उन पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए लंबे समय से दबाव चल रहा है। उन्होंने कहा कि फांसी पर चढ़ जाएंगे, पूरा खानदान जेल में सड़ जाएगा, लेकिन दबाव की राजनीति नहीं करेंगे। झारखंड की जनता के साथ किसी तरह का छल और धोखा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अंतिम पंक्ति के लोगों तक हक-अधिकार दिलाने का बीड़ा उठाया है। उसमें वह भी सहभागी हैं। जब बिना किसी आरोप के राज्य के सीएम को पांच माह तक जेल में रख सकते हैं तो साल-दो-साल हमलोग भी रहेंगे।
ईडी को कठपुतली नहीं बनना चाहिए: मिथिलेश ठाकुर
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ईडी अगर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करे तो हर तरह के सहयोग करने को वह तैयार हैं। ईडी को कठपुतली नहीं बनना चाहिए। दरअसल राजनीतिक रूप से भाजपा राज्य में हार मान चुकी है। इसलिए ये लोग अब ईडी का उपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सिर्फ और सिर्फ केंद्र के इशारे पर काम कर रही है।
कहां-कहां ईडी ने की छापेमारी
● आईएएस मनीष रंजन, सचिव, हाउस नंबर ए 3/5, जवाहर नगर, सीसीएल कॉलोनी आवास व रिवर डेल सिटी, कांके रोड रांची
● विनय कुमार ठाकुर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई, एक्सिस बैंक अमला रोड, चाईबासा
● मनीष कुमार अग्रवाल, रातू रोड, लक्ष्मीकुंज, इंद्रपुरी गली व अग्रवाल एंड मंत्री चार्टर्ड एकाउंटेंट, 404 आरआर टावर, रातू रोड
● वेदांत खिरवाल, चाईबासा सदर
● रघुनंदन प्रसाद शर्मा, पूर्व कार्यपालक अभियंता, विजया गार्डन, बारीडीह, जमशेदपुर
● हरेंद्र कुमार, मंत्री के सरकारी आप्त सचिव, क्वार्टर नंबर-118/124, 56 सेट डोरंडा, रांची
● संतोष कुमार, कैशियर, गोसाईं टैंक रोड, जग्गी कंपाउंड, अपर चुटिया
● प्रभात कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर, सीडीओ, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, सहजानंद चौक रांची
● चंद्रशेखर, ईई, फ्लैट नंबर 301, चंद्रकला अपार्टमेंट,हेसाग, हटिया
● राधेश्याम रवि, कार्यपालक अभियंता, सुंडील, कमड़े, रातू
● निरंजन कुमार, आरसीई, फ्लैट नंबर ई 402, बंसल प्लाजा,रांची
● संजय कुमार सिंह, फ्लैट नंबर ई 1, बोधराज इंक्लेव, अनंतपुर, डोरंडा ● मनोज कुमार, डी 1002, ग्रीन व्यू हाईट्स, लालू खटाल रोड, बरियातू, रांची
● सुनील कुमार सिन्हा, फ्लैट नंबर 308 एच, सार्थक रीजेंसी, पीस रोड, लालपुर, रांची
● मानस कुमार, फ्लैट नंबर चार-बी, ब्लाक- ए, खेमका रेसीडेंसी, कांके रोड, रांची
● विभोर सिंघानिया, फ्लैट नंबर-4-ए, कंचन विला अपार्टमेंट, लेक एवेन्यू, कांके रोड, रांची
[ad_2]
Source link