[ad_1]
पितृपक्ष खत्म होते और नवरात्रि शुरू होते ही लोगों ने जमीनों के सौदे और पंजीयन शुरू किए। इस साल नवरात्र के दौरान जमीनी कारोबार में तेजी देखी गई। नवरात्रि के पहले दिन राज्य में पंजीयन कार्यालय बंद रहे लेकिन अन्य दिनों में रजिस्ट्री करवाने में तेजी रही।
.
इस साल नवरात्रि के 9 दिनों में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को 317.04 करोड़ की कमाई हुई। यह पिछले साल से 50 करोड़ अधिक रही। पिछले साल नवरात्रि में 267.49 करोड़ का राजस्व जमीनों और अन्य दस्तावेज के पंजीयन से पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को मिला था। इस साल 18.52 प्रतिशत राजस्व पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। इस साल 3 से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि का त्योहार मनाया गया।
पहले दिन 2.40 करोड़, दूसरे दिन 38.23 करोड़, तीसरे दिन 48.63 करोड़, चौथे दिन 1.05 करोड़, पांचवें दिन 30.34 करोड़, छठे दिन 60.41 करोड़, सातवें दिन 44.16 करोड़, आठवें दिन 55.68 करोड़ तथा नौवें दिन 36.12 करोड़ रुपए दस्तावेज के पंजीयन से मिले।
वर्ष 2023 में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्र मनाया गया। इस दौरान पहले दिन 0.81 करोड़ की राजस्व आय हुई। दूसरे दिन 34.23 करोड़, तीसरे दिन 45.05 करोड़, चौथे दिन 43.90 करोड़, पांचवें दिन 48.40 करोड़, छठे दिन 41.67 करोड़, सातवें दिन 31.77 करोड़, आठवें दिन 1.09 करोड़ तथा नौवें दिन 20.48 करोड़ का राजस्व जमीनों के पंजीयन से पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को मिला।
[ad_2]
Source link