[ad_1]
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले 13 दिनों में ड्रग्स की तीसरी बड़ी खेप बरामद की है। तीनों खेप एक ही सिंडिकेट की बताई जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 13 हजार करोड़ रुपए की बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को गुजरात के अंकलेश्वर स्थित निजी कंपनी अवकार ड्रग्स लिमिटेड में छापेमारी कर 5 हजार करोड़ रुपये की 518 किलोग्राम कोकीन (ड्रग्स) बरामद की है। बीते दिनों दिल्ली के महिपालपुर और रमेश नगर स्थित गोदाम से ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद मिले सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कंपनी के मालिक को नोटिस दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल ने एक अक्टूबर को महिपालपुर में तुषार गोयल नाम व्यक्ति के गोदाम पर छापा मारकर 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप जब्त की थी। यहां से हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में रमेश नगर की दुकान के बारे में सूचना मिली। स्पेशल सेल ने 10 अक्टूबर को रमेश नगर स्थित दुकान में छापेमारी की। पुलिस ने इस दुकान से 208 किलो अतिरिक्त कोकीन बरामद की। पुलिस ने रमेश नगर और महिपालपुर से बरामद ड्रग्स के तार खंगाले तो पता चला कि यह ड्रग्स गुजरात के अंकलेश्वर स्थित निजी कंपनी से दिल्ली आया था। इसके बाद छापेमारी के लिए टीम को गुजरात भेजा गया।
दिल्ली और गुजरात पुलिस ने मिलकर कंपनी के परिसर में छापेमारी की। पहले दिल्ली पुलिस को पता चला था कि महिपालपुर और रमेश नगर में जो खेप पकड़ी गई, वह गाजियाबाद और हापुड़ से लाई गई थी। पुलिस जांच के लिए जब गाजियाबाद और हापुड़ पहुंची तो गुजरात कनेक्शन सामने आया। इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है।
13 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त : दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है। इसके तहत दिल्ली पुलिस ने पिछले 13 दिनों में कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम थाईलैंड की मारिजुआना बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13,000 करोड़ रुपये है।
जीपीएस की मदद से ड्रग्स की तीसरी बड़ी खेप पकड़ी
दिल्ली पुलिस ने पिछले 13 दिनों में ड्रग्स की तीसरी बड़ी खेप बरामद की है। तीनों खेप एक ही सिंडिकेट की बताई जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 13 हजार करोड़ रुपए की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस सिंडिकेट के कई और ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में देश के कई अन्य राज्यों में दिल्ली पुलिस छापेमारी कर इस ड्रग्स सिंडिकेट के तस्करों पर कार्रवाई कर सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर इलाके में जब छापेमारी की थी तो वहां से हिरासत में लिए गए एक शख्स ने पूछताछ में दिल्ली पुलिस को एक गाड़ी का नंबर मुहैया कराया था। पूछताछ में सामने आया था कि इस नंबर की गाड़ी दिल्ली में कोकीन लेकर आने वाली है।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
पुलिस ने गाड़ी के नंबर को ट्रैक पर लगाया तो पता चला कि इस गाड़ी में जीपीएस लगा है। जीपीएस की मदद से लोकेशन रमेश नगर स्थित दुकान की मिली। जहां इस सिंडिकेट की दूसरी बड़ी खेप छीपाकर रखी गई थी। इस जांच के दौरान पुलिस को गुजरात स्थित एक निजी कंपनी के बारे में सूचना मिली। यह कंपनी दिल्ली सहित देश भर ड्रग्स भेज रही थी। पुलिस ने गुजरात पुलिस से जानकारी सांझा कर तीसरी बड़ी खेप बरामद की है।
दुबई और ब्रिटेन से जुड़े हैं सिंडिकेट के तार
ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई और ब्रिटेन से जुड़े हैं। यह गिरोह दिल्ली और अन्य मेट्रो सिटी में कन्सर्ट, रेव पार्टी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बेचने वाला था। स्पेशल सेल की तफ्तीश में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर बताया जा रहा है।
देश में कब-कब हुई ड्रग्स की बड़ी जब्ती
● 28 फरवरी 2024 : गुजरात तट से 3300 किलो चरस, मेथामफेटामाइन और मॉर्फिन जब्त किया गया। इसका मूल्य 2000 करोड़ था। ईरानी नाव पर सवार पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार हुए थे।
● 13 मई 2023 : केरल तट से एनसीबी और नौसेना की टीम ने 2500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी। इसका मूल्य 15 हजार करोड़ रुपये के करीब था।
● सितंबर 2021 : गुजरात की मुंद्रा बंदरगाह पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकण (एनआईए) ने 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। जांच एजेंसी ने इसकी अनुमानित कीमत 21 हजार करोड़ रुपये आंकी थी।
[ad_2]
Source link