[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब पूरी तरह से मैदान में है। केंद्रीय चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तिथि की घोषणा कर सकता है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम बातचीत कर रहा है। प्रदेश में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व संभाल रहे झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी। चर्चा है कि इस मुलाकात में सीट शेयरिंग पर काफी हद तक सहमति बन चुकी है।
आज सभी पार्टियों की अहम बैठक
वहीं, एनडीए गठबंधन के प्रमुख सहयोगी भाजपा, आजसू और जदयू के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी है। इस बीच सोमवार को प्रदेश के सभी राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं संग बैठक करने जा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन में 50 सीटों पर जिच नहीं, 31 पर रस्साकशी
अगर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की बात करें तो वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने जिन-जिन सीटों पर चुनाव जीता था, उस पर कोई जिच नहीं है। चुनाव में झामुमो 30, कांग्रेस 16 और राजद को 01 सीट (चतरा) पर जीत मिली थी। बाद में जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीते मांडर के र्पू्व विधायक बंधु तिर्की और पोड़ैयाहाट के प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वर्तमान में कांग्रेस विधायकों की संख्या 18 है। इस बार भाकपा-माले भी इंडिया गठबंधन का प्रमुख सहयोगी है। बगोदर सीट से भाकपा-माले के विधायक विनोद सिंह हैं। ऐसे में 50 सीटों पर तो सीट शेयरिंग पर कोई परेशानी नहीं है। सूत्रों की मानें तो अन्य 31 सीटों को लेकर बातचीत जारी है। 2019 के चुनाव में जिन सीटों पर कोई भी पार्टी दूसरे स्थान पर थी, वहां संबंधित पार्टी मजबूती के साथ दावा करेगी।
कार्यकर्ताओं के साथ आज हेमंत भी करेंगे विचार-विमर्श
झामुमो की विस्तारित केंद्रीय समिति की बैठक सोमवार को हरमू स्थित सोहराई भवन में सुबह 11 बजे से होगी। चुनाव में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग से पहले इस बैठक में हेमंत कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही वे केंद्रीय समिति के सदस्यों संग चुनाव को लेकर मंत्रणा भी करेंगे। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि बैठक में चुनाव पर चर्चा के अलावा सांगठनिक विषयों पर बातचीत होगी। इस दौरान केंद्रीय समिति पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा करेगी। विस्तारित बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष व सचिव भी सम्मिलित होंगे।
[ad_2]
Source link