[ad_1]
नई दिल्ली: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अभी खूनी खेल जारी है. बेंजामिन नेतन्याहू की सेना हिजबुल्लाह पर काल बनकर बरस रही है, बावजूद इसके हिजबुल्लाह बेदम नहीं हुआ है. हिजबुल्लाह ने एक बार फिर नेतन्याहू की टेंशन बढ़ा दी है. हिजबुल्लाह ने इजरायल में फिर घातकक ड्रोन हमला कर सब धुआं-धुआं कर दिया है. हिजबुल्लाह ने सेंट्रल इजरायल के आर्मी बेस पर ड्रोन अटैक किया है. इस हमले में इजरायल के चार सैनिकों की मौत हो गई है. लेबनान में इजरायलल के जमीनी आक्रमण के बाद से हिजबुल्लाह का यह बड़ा हमला है.
हिजबुल्लाह की ओर से यह बड़ा घातक हमला है. इजरायल की सेना आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह की ओर से बिनयामीना शहर में ड्रोन से घातक हमले किए गए. हिजबुल्लाह के इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 40 लोग घायल हुए हैं. बताया गया कि यह हमला इजरायल की सेना के बेस पर था और मारे जाने वाले सभी सैनिक थे. खुद लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
हिजबुल्लाह के टारगेट पर कौन?
इजराइली मीडिया ने बताया कि रविवार को लेबनान से दो ड्रोन दागे गए थे. इजराइली सेना का कहना है कि एक ड्रोन को मार गिराया गया. वहीं, हिज्बुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसने बृहस्पतिवार को बेरूत में इजराइल की ओर से किए गए दो हमलों के जवाब में इजराइल की सेना के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था.
हिजबुल्लाह ने किसका बदला लिया
गौरतलब है कि बेरूत में किए गए हमले में 22 लोग मारे गए थे. पिछले दो दिन में यह दूसरी बार है जब इजराइल में ड्रोन से हमला किया गया. शनिवार को तेल अवीव के एक उपनगर में एक ड्रोन हमला किया गया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भले ही बेंजामिन नेतन्याहू हिजबुल्लाह को बार-बार चोट दे रहे हैं, मगर अब भी हिजबुल्लाह की कमर पूरी तरह से टूटी नहीं है. इस लेटेस्ट अटैक से हिजबुल्लाह ने बता दिया है कि अब भी वह जंग में बैकफुट पर नहीं है.
Tags: Israel Iran War, Israel News, World news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 06:34 IST
[ad_2]
Source link