संवाददाता मिलिंद कुमार
घोरावल सोनभद्र घोरावल में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। रावण के पुतले के दहन के बाद लोगों ने मेला में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने जमकर खिलौनों की खरीदारी की।
घोरावल स्थित रामेश्वर रामलीला मंच में दशहरा पर्व को देखने के लिए अपराह्न तीन बजे से ही लोगों की भिड़ उमड़ने लगी थी। शाम पांच बजे मेन तिराहा से खुटहा बाई पास रामलीला स्थल व मेन रोड मैदान खचाखच भरा रहा। हर तरफ राम नाम की जय जयकार मची थी। श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल राम-मय हो गया। आतिशबाजी से आसमान भी सतरंगी हो गया। मेला भी लगा और बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। रावण के पुतले का दहन देखने को सभी स्थानों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि हर तरफ जाम लग गया। इस बिच रावण को नगर में भ्रमण कराया गया और रोड पर चल रही रामलीला में शनिवार को श्री राम व रावण के बिच युद्ध का लुफ्त उठाने क्षेत्र के गणमान्य भी उपस्थित रहे । श्री राम का चरित्र निभा रहे कलाकारों का तिलक कर मेले का भी उद्घाटन किया। इसके बाद राम-रावण की सेना के बीच युद्ध शुरू हुआ। देर शाम श्री राम ने तीर चलाकर रावण का वध कर दिया। और पुतले में तीर से आग लगाई पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक घोरावल रमेश चंद्र दुबे काजु अग्रहरी नितिन मोदनवाल मनोज कुमार अध्यक्ष व्यापार मंडल अरविंद कुमार प्रशांत कुमार शिहि, श्याम जी उमर अखिलेश वर्मा एवम रामलीला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे