[ad_1]
दिल्ली ड्रग्स केस में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली में दो अलग-अलग छापों में 770 किलोग्राम कोकीन बरामदगी से 3 महीने पहले जुलाई में भी 100 किलोग्राम नशे की खेप और लाई गई थी।
दिल्ली ड्रग्स केस में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली में दो अलग-अलग छापों में 770 किलोग्राम कोकीन बरामदगी से 3 महीने पहले जुलाई में भी 100 किलोग्राम नशे की खेप और लाई गई थी। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली पुलिस को इस खेप के बारे में सूचना भी मिल गई थी। लेकिन तब वो उसे पकड़ने में चूक गई थी। इसकी वजह यह थी कि पुलिस को जो इनपुट मिले थे, वो अस्पष्ट और अधूरे थे।
स्पेशल सेल ने 1 अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम पर छापा मारकर 562 किलोग्राम कोकीन बरामद की थी। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद स्पेशल सेल ने 10 अक्टूबर को भी रमेश नगर में एक गोदाम से नमकीन के पैकेट में छुपाकर पैक किया गया 208 किलोग्राम कोकीन बरामद किया था। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ड्रग की खेप एक ही गिरोह से जुड़ी हुई हैं।
हालांकि, जुलाई में, स्पेशल सेल की टीम को नमकीन के पैकेट में छिपाकर दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी किए जाने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी।
रूट और ट्रांसपोर्टेशन की नहीं थी जानकारी
स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया, “हमारे मुखबिर ने हमारी टीम को बताया था कि भुजिया के एक ब्रांड के सीलबंद पैकेट में कोकीन की एक बड़ी खेप दिल्ली में तस्करी की जाएगी। हालांकि, वह हमें कोई और जानकारी नहीं दे सका था, जिसमें तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रूट और परिवहन के साधन की डिटेल शामिल थी, जिनके जरिये यह नशे की खेप दिल्ली पहुंचने वाली थी। स्पेशल सेल की टीम ने इनपुट डेवलप करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, ठोस सूचना के अभाव में वो खेप को ट्रैक नहीं कर सके। साथ ही इस बात की भी पुष्टि या खंडन भी नहीं कर सके कि नशीला पदार्थ दिल्ली पहुंचा था।”
नमकीन के पैकेट में छुपाकर लाई गई थी कोकीन
एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि उन्हें 100 किलो की खेप के बारे में सूचना तब मिली जब अक्टूबर में पहले गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने यह कहते हुए कि उनके नाम बताने से इनकार कर दिया कि इससे जांच में बाधा आएगी। रमेश नगर में जब्त की गई नशे की खेप को ‘चटपटा मसाला’ नमकीन के पैकेट में छुपाया गया था – माना जाता है कि जुलाई में दिल्ली में तस्करी करके लाया गया कोकीन भी उसी ब्रांड के भुजिया के पैकेट में छिपाया गया था।
दूसरे अधिकारी ने कहा, “चूंकि बरामद कोकीन नमकीन मिक्सचर के सीलबंद पैकेट में थी, इसलिए हमें तुरंत शक हुआ कि जुलाई में कोकीन की खेप के बारे में मिली जानकारी सही थी।आगे की पुष्टि तीन लोगों से पूछताछ के दौरान हुई, जो जुलाई में कोकीन की पहली खेप को सफलतापूर्वक संभालने में अहम भूमिका निभाने वाले थे।”
6 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने पहले कहा था कि कोकीन को विदेश में रहने वाले तीन भारतीय नागरिकों द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल द्वारा भारत में लाया गया था। उनमें से एक वीरेंद्र बसोया है, जो वर्तमान में दुबई में रह रहा है, जबकि अन्य दो की पहचान केवल एक नाम से की गई है – यूके में रहने वाले ‘गिल’ और दुबई में रहने वाला ‘अली’ है।
पुलिस ने पहले ही इन तीन लोगों के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया है। जिनमें सविंदर सिंह भी शामिल है, जो कथित तौर पर ड्रग डील के लि लंदन से भारत आया था, लेकिन कार्टेल पर कार्रवाई के बारे में पता चलने के बाद 4 अक्टूबर को देश से भाग गया था।
[ad_2]
Source link