म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर शनिवार शाम को राम रावण युद्ध देखने हजारों की संख्या मे ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पढ़ा समर भूमि मे राम रावण युद्ध का प्रसंग जैसे ही शुरू हुआ जय श्री राम के उद्घोष से पूरा खेल मैदान राममय हो गया उधर श्री राम द्वारा रावण के सर को बार बार धड से अलग किया जा रहा था पर पुनः सर जुट जा रहा था जिससे राम जी विचलित हो गये विभीषण जी द्वारा श्रीराम को बताया गया रावण ने अमृतपान किया है जिस कारण रावण अमर है आप उसके नाभि पर बाड़ चला कर उस अमृत को सूखा दे तभी रावण की मृत्यु सम्भव हो सकेगी विभीषण की बातो को सुनने के बात श्री राम ने अमोख बाड़ रावण के नाभि पर चलाया जिससे रावण की मृत्यु हो गयी जैसे ही अधर्मी रावण के पुतला पर श्रीराम ने आग लगाया जय श्री राम के उद्धघोष से पूरा प्रांगण राम मय हो गया इस दौरान कमेटी के प्रबंधक सुनील अग्रहरी,अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,शुभम अग्रहरी, दीपक सिंह, लालता प्रसाद जायसवाल,सुजीत कुमार सिंह,अमर केश सिंह, नागवंत जायसवाल, पंकज सिंह, अमित रावत, जीतेन्द्र अग्रहरी, राजन सिंह एव सुरक्षा की दृष्टि से म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंथ कुमार सिंह मय फ़ोर्स मौजूद रहे।