[ad_1]
कांग्रेस नेता मनोज वाधवा की फाइल फोटो।
हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर अब कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे है। करनाल में कांग्रेस नेता मनोज वाधवा को अब संगठन की कमी खल रही है। उन्होंने माना कि अगर संगठन होता तो परिणाम कुछ ओर ही होते। पार्टी का संगठन न होने की वजह से हम कही
.
उसकी नकल करके बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया। बीजेपी अपनी घोषणाओं को बताने में कामयाब रही, लेकिन हमारे लोग लोगों तक घोषणाओं को नहीं पहुंचा सके। उन्होंने करनाल के नवनिर्वाचित विधायक जगमोहन आनंद को बधाई और नसीहत दोनों ही दे दी। मनोज ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने द्वेषपूर्ण राजनीति की है, वैसी राजनीति जगमोहन आनंद न करे।
ईवीएम में गडबड़ी का आरोप
ईवीएम पर ठिकरा फोड़ने के सवाल पर वाधवा ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम को लेकर कुछ न कुछ किया है। यह बात भी सामने आई है कि प्रत्येक विधानसभा में 15 से 20 बूथों पर ईवीएम चेंज हुई है। अगर चेंज नहीं होती तो ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी कैसे हो सकती है। इसका जवाब निर्वाचन आयोग अभी तक नहीं दे पाया है। कांग्रेस को लोगों ने पसंद किया है, लेकिन बीजेपी ईवीएम को मेनूपुलेट करके अच्छा रिजल्ट लेकर आए है। ईवीएम मशीनों को बदला गया है।
चुनाव आयोग भी भाजपा का
मनोज ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की दिख रही थी, लेकिन सारे सर्वे झूठे हो गए। ऐसे में कोई न कोई सवाल तो उठता ही है, कुछ न कुछ तो गड़बड़ हुई है। चुनाव आयोग भी बीजेपी का है, क्योंकि बीजेपी की ऊपर नीचे सरकार है। कांग्रेस की सरकार आ रही थी, लेकिन सरकार को आने नहीं दिया गया।
बीजेपी ने साम, दाम, दंड, भेद सब कुछ अपनाया गया है। मनोज वाधवा ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से बीजेपी ने सरकार बनाई है, उससे प्रजातंत्र की हत्या हुई है। ये लोग मशीनों में गड़बड़ ही नहीं करते बल्कि मशीनों को ही चेंज कर देते है।
[ad_2]
Source link