[ad_1]
दिल्ली पुलिस ने रमेश नगर की एक बंद दुकान से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। ड्रग्स नमकीन पैकेट्स में छुपाए गए थे। इस मामले में शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है जिसमें ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने रमेश नगर की एक बंद दुकान से 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। ड्रग्स नमकीन पैकेट्स में छुपाए गए थे। इस मामले में शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है जिसमें ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है। इस पूरे ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड दुबई में रहने वाला दिल्ली के शख्स विरेंद्र बैसोया बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उसने फरवरी में दिल्ली आकर अपने बेटे की शादी आईजीआई एयरपोर्ट के पास ही करवाई थी।
बैसोया उर्फ वीरू अब दिल्ली पुलिस की रडार पर है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि वह पिछले हफ्ते दिल्ली में जब्त की गई 7,000 करोड़ रुपये की कोकीन खेप का कथित मास्टरमाइंड है। पुलिस ने बताया कि शादी में आए मेहमानों में बैसोया का सहयोगी और दिल्ली में ड्रग कार्टेल का ‘मेन हैंडलर’ 40 साल का तुषार गोयल, जो अपने पिता के स्वामित्व वाले दो पब्लिकेशन हाउस का उत्तराधिकारी है शामिल हुआ था। इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी शिरकत की थी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का दावा है कि तुषार पिछले 20 सालों से बैसोया को जानता है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ‘उसने पिछले दो-तीन सालों से ही दिल्ली में बैसोया के कोकीन कारोबार में अहम सदस्य के तौर पर काम करना शुरू किया था।’ पुलिस ने यह भी दावा किया कि बैसोया ने तुषार को ड्रग्स की हर खेप के लिए 3 करोड़ रुपए देने का वादा किया था। तुषार उन सात लोगों में शामिल है जिन्हें पिछले हफ्ते पुलिस ने दो ड्रग भंडाफोड़ों- महिपालपुर के एक गोदाम में और पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में एक खाली दुकान में, के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस को दोनों जगहों से सात हजार करोड़ की 500 और 208 किलो कोकीन मिली थी।
रमेश नगर की दुकान पर पुलिस को पता चला कि किस तरह से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। ड्रग्स को नमकीन के पैकेटों के अंदर कार्डबोर्ड के डिब्बों में रखा हुआ था। पुलिस ने दावा किया कि ड्रग्स दक्षिण अमेरिका, खासतौर पर कोलंबिया से दुबई के रास्ते कार्गो जहाजों के जरिए आए थे और उन्हें दिल्ली, मुंबई और गोवा में वितरित किया जाना था। पुलिस ने बताया कि बैसोया ने थ्रीमा ऐप के जरिए सदस्यों से संपर्क किया था। उन्होंने दावा किया कि वह म्यूजिकल कोडवर्ड में बात करता था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संभावना है कि बैसोया को भी कार्टेल के सदस्यों की असली पहचान के बारे में पता न हो।’
ईडी ने दर्ज किया केस
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली में जब्त किए गए ड्रग्स मामले में शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया था। सूत्रों के मुताबिक, जब्त किये गये मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link