[ad_1]
रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतलों का आज होगा दहन।
ग्वालियर में शनिवार को दशहरा के मौके पर छह स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा। शहर में सबसे बड़े रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले फूलबाग के ऐतिहासिक मैदान पर जलाएं जाएंगे। यहां 65 फीट का रावण और 60-60 फीट के मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों
.
फूलबाग पर पिछले 15 दिन से छह कारीगर लगातार पुतलों का निर्माण कर रहे हैं। दशहरा के मौके पर हजारों की संख्या में लोग पुतला दहन देखने के लिए फूलबाग मैदान पहुंचते हैं। उससे पहले रामलीला से चल समारोह निकलेगा जो शहर मे घूमकर वापस फूलबाग पहुंचेगा।
फूलबाग में 65 फिट के रावण का दहन
ग्वालियर में विजयादशमीं के अवसर पर शहर में छह स्पॉट पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। ग्वालियर में सबसे पुराना रावण दहन फूलबाग पर होगा। यहां 78 वर्ष से रावण दहन होता चला आ रहा है। यह आयोजन पहले छत्री मैदान पर होता था, पर अब फूलबाग पर होता है। शहर के ह्रदय स्थल फूलबाग पर 65 फीट का रावण, 60-60 फीट के मेघनाथ-कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएग। इसके साथ ही ग्वालियर का दूसरा सबसे ऊंचा रावण शताब्दीपुरम-डीडी नगर में 65 फीट का दहन किया जाएगा। इस दौरान सभी आयोजनों में काफी संख्या में शहर के लोग पहुंचेंगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर ट्रैफिक डायवर्ट से लेकर पार्किंग तक के इंतजाम किए हैं।
15 दिन की मेहनत के बाद बने रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण
फूलबाग और दशहरा मैदान थाटीपुर के रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले बनाने वाले कारीगर ने बताया कि वह 15 दिन से रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले बनाने में लगे थे। छह कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे थे तब जाकर यह पुतले मूर्त रूप में आए हैं। तीन पुतलों को बनाने में 200 बांस, 50 किलो धागा (सूतली), 100 किलो मैदा (कागज चिपकाने के लिए), 200 किलो कागज, 2 किलो हारतोता रंग लगा है। इसके अलावा एक-एक पुतले में 30-30 हजार रुपए की आतिशबाजी लगाई गई है।
रावण दहन के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
– थाटीपुर में होने वाले रावण दहन को लेकर बारादरी मुरार से आने वाला ट्रैफिक सुरेश नगर चौराहा होते हुए निकाला जाएगा। – थाटीपुर पर रावण दहन के दौरान आकाशवाणी से आना वाला ट्रैफिक थाटीपुर विवेकानंद चौराहा से डायवर्ड किया जाएगा। – फूलबाग मैदान में होने वाले रावण दहन के दौरान यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किंग लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान पर लगाई जाएगी।
– इसके अलावा मोती मस्जिद वाली गली, अम्बेड़कर पार्क के दोनों तरफ पार्किंग की जाएगी।
– फूलबाग ग्राउंड में होने वाले रावण दहन के दौरान रेलवे क्रॉसिंग फूलबाग, मोती महल तिराहा, गुरुद्वारा तिराहा, मोती तबेला तिराहा, नौगजा रोड से डायवर्सन रहेगा।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन भी रहेगा
दशहरा पर शहर की बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी होगा। जिसके लिए सागरताल रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सागरताल के सामने अस्थाई जलाशय बनाया गया है।
यह रहेगा ट्रैफिक में बदलाव
– दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। – दुर्गा विसर्जन के दौरान चार शहर का नाका से सागरताल की ओर जाने वाले वाहन पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। – दुर्गा विसर्जन के दौरान जलालपुर की ओर से सागरताल की ओर जाने वाले वाहन विसर्जन के दौरान प्रतिबंधित रहेंगे। – दुर्गा विसर्जन के दौरान बहोड़ापुर की ओर से सागरताल की ओर जाने वाले वाहन विसर्जन के दौरान प्रतिबंधित रहेंगे। – दुर्गा विसर्जन के दौरान बहोड़ापुर, सागरताल होकर मुरैना की ओर जाने वाले वाहन रेलवे क्रॉसिंग बहोड़ापुर होकर मोतीझील होते हुए जा सकेंगे। – दुर्गा विसर्जन के दौरान गोला का मंदिर की ओर से जलालपुर, सागरताल होकर बहोडापुर की ओर जाने वाले वाहन मल्लगढ़ा होकर से डायवर्ड होकर चार शहर का नाका, हजीरा होते बहोड़ापुर जा सकेंगे। – दुर्गा विसर्जन के दौरान हड्डीमील रोड से सागरताल रोड होकर चार शहर का नाका, गोला का मंदिर की ओर जाने वाले वाहन रेलवे क्रॉसिंग से डायवर्ड होकर बहोड़ापुर, शिंदे की छावनी होते हुए जा सकेंगे।
[ad_2]
Source link