[ad_1]
गांधी नगर इलाके में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। अवैध शराब बेचने वाले पुलिस की नाक के नीचे क्षेत्र में खुलेआम नशाखोरी करवा रहे हैं। गुमटियां खोलकर ग्रामीण इलाकों में शराब बेच रहे हैं। शराब दुकानों की आड़ में अहाते भी अवैध रूप से संचालित हो रहे ह
.
इस इलाके के रहवासियों की मानें तो यहां के हर क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के गुर्गे सक्रिय हैं। खुला मैदान हो या बस्तियां, गली मोहल्लों में अवैध शराब का धंधा बेखौफ संचालित हो रहा है। कई बस्तियां तो ऐसी हैं, जहां गाड़ियों पर शराब लाकर बेची जा रही है। बस्तियों के बच्चे व बेरोजगार युवा नशे के आदी बन रहे हैं। वहीं, शाम से लेकर रात तक इलाके में महिलाओं-बुजुर्गों का निकलना दूभर हो गया है।
नशेड़ियों से क्षेत्रवासी परेशान, मैदान में शाम से लेकर रात तक लगता है पीने वालों का मेला
रहवासी विनोद बांकवलिया ने बताया कि गांधी नगर से लेकर हातोद रोड तक। अरिहंत नगर, गोम्मटगिरि, इसके आसपास बनी टाउनशिप और बस्तियों में खुलेआम शराब बिक रही है। शाम को नशेड़ी खुले मैदान में इस तरह शराबखोरी करते हैं जैसे मेला लगा हो। रहवासियों ने कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बंद अहातों में भी शराबखोरी हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग एक्शन नहीं लेता।
7 दुकानों पर कार्रवाई, फिर भी माफिया सक्रिय– जब जनता का दबाव बना तो सप्ताहभर पहले एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा की टीम ने सतपुड़ा पर्वत और अरिहंत नगर जैसे इलाकों में अवैध शराब बेचने वाली 7 दुकानों पर कार्रवाई की थी। कुछ समय बाद फिर इलाके में माफिया सक्रिय हो गए।
^गांधी नगर में पुलिस टीम ने 5 दिन पहले ही 7 आरोपियों को 80 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। यहां शराब बेचने वाले गोविंद चौहान, रमेश चौहान, अनुराग तिवारी, रामराज झुखारिया और सुभाष दर्जी जैसे कारोबारियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किए। फिर भी यहां ऐसे लोग सक्रिय हैं तो एक्शन लेंगे। –आलोक शर्मा, एडिशनल डीसीपी, जोन-1
[ad_2]
Source link