[ad_1]
माता-पिता से बिछड़े बच्चों को पुलिस ने मिलाया।
झज्जर जिले के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी में नवरात्रि मेला चल रहा है। जिसमें अलग-अलग स्थान से श्रद्धालु आए हुए हैं। मेले में माता-पिता से बिछड़े करीब चार बच्चों को पुलिस ने मिला दिया है। अपने बच्चों को सहकुशल पाकर माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद
.
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस जवानों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
बेरी मेले में तैनात पुलिस कर्मी।
उन्होंने बताया कि मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए सात अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेले में अपराधिक एवं शरारती लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा मेला में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को बेरी में रिजर्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड तथा क्रेन को भी बेरी में रिजर्व रखा जायेगा ।
[ad_2]
Source link