[ad_1]
हिसार के हांसी में ट्रेडिंग कंपनी में बिजनेस करने का झांसा देकर करीब 1.50 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाला दिल्ली का रहने वाला है। सिटी थाना पुलिस ने नई दिल्ली के रोहिणी निवासी वीरेंद्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार ने बताया है कि वह हांसी सेक्टर-6 का रहने वाला है और एक फोटोस्टेट की दुकान चलाता है। जुलाई 2023 में हांसी में उनकी मुलाकात आरोपी वीरेन्द्र से हुई थी। तब वीरेंद्र ने उनको कहा कि वह इलाईट ट्रेडिंग नाम की एक कंपनी चलाता है। जिसमें वह फॉरेक्स ट्रेडिंग का काम करता है और धन परिचालन के माध्यम से लोगो को पैसा कमा कर देता है।
नितिन का कहना है कि आरोपी ने उनको विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह आपको सिर्फ रकम देनी है। बाकी मुनाफा व पूंजी वापस देने की जिम्मेदारी पूरी तरह से उसकी होगी। आरोपी ने उनको इस स्कीम से इनामी रकम देने का भी आश्वासन दिया। उसने कहा है कि आरोपी ने यह भी कहा कि वे जितनी भी रकम देंगे तो वह उस मूल रकम पर 8.33% मुनाफा और उस मूल रकम पर 8.33% पूंजी की वापसी अदा कर देगा। यह सुनकर वे आरोपी की बातों में आए गए और उन पर विश्वास कर लिया। इसके बाद उन्होंने कई बार करके आरोपी के खाते में लगभग 1 करोड़ 50 हजार रुपए जमा करवा दिए।
पहले पैसे देकर फिर वापस लिए आरोपी वीरेन्द्र जो रकम उनको मुनाफे के रूप में दिखाता था। उसी रकम को वह तुरन्त वापस भी ले लेता था और कहता था कि अधिक मुनाफा कमा कर देगा। आरोपी रुपए लेने के बाद रसीद के तौर पर एक सिक्योरिटी सर्टिफिकेट भी जारी करता था। जिसमें वह बकायदा ली हुई रकम लिखकर अपने हस्ताक्षर करके देता था।
आरोपी ने लंबे समय तक उनको न तो फायदा के रुपए दिए और न ही पूंजी वापसी की रकम वापस दी। वह लंबे समय तक उनको टालता रहा। इसके बाद आरोपी वीरेन्द्र ने फायदा के रुपए व पूंजी वापस देने से इनकार कर दिया। फिलहाल आरोपी एक विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप कॉल करके सभी से बात भी करता है। वीरेंद्र ने रुपए वापस मांगने उनके व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद नितिन हांसी सदर थाना में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link