[ad_1]
हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव सुलचानी के एक युवक ने एक भाजपा कार्यकर्ता के दबाव में नारनौंद थाना के पुलिस कर्मचारियों पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित युवक का बयान दर्ज कर अमरजीत लोहान नारनौंद, स
.
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में हिमांशु ने बताया कि वह गांव सुलचानी का रहने वाला है। वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और भर्ती की तैयारी कर रहा है। 1 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने घर पर था, तभी नारनौंद थाना से सतीश लाठर का फोन आया और मुझे नारनौंद थाने में बुलाया। मैंने पूछा कि मेरा क्या क़ुसुर है, मैंने कहा कि मेरे दादा के साथ थाना आ जाऊंगा। तो कुछ देर बाद सतीश लाठर गाड़ी लेकर हमारे घर पर आ गया, घर पर मेरी मम्मी थीं।
पीटने के बाद पुलिस वाले ने पिलाया चाय युवक ने बताया कि पुलिस ने उसे गाड़ी मे बैठाकर थाना में ले जाने लगा और रास्ते में मेरे को थप्पड़ भी मारे। फिर थाना नारनौद में कमरा मे ले जाकर मेरे पैरों पर डंडे मारे। कमरे में 4-5 अन्य लड़के व 2/3 पुलिस वाले थे। जिसमें से एक पुलिस वाला मेरी कमर पर बैठ गया और एक पुलिस वाले ने पैर पकड लिए। फिर सतीश लाठर ने मेरे पैरो पर 10/15 लठ मारे। उसके बाद मेरे को बाहर लाकर जबरदस्ती चाय पिलाई और कहा या तो चाय पी ले नही तो फिर मरूंगा।
अस्पताल में भर्ती घायल युवक
भाजपा कार्यकर्ता के सामने पुलिस वाले ने की पिटाई पीड़ित युवक ने बताया कि मैंने चाय पी ली इसके बाद फिर मुझे फिर कमरे मे ले गए और वहां भी मेरे साथ मारपीट की और मुझे पानी भी नही पीने दिया। फिर आधे घंटा बाद नारनौंद निवासी अमरजीत लोहान आया और अमरजीत ने पास खड़ा होकर कमरे में 10 लठ मरवाए जो मेरे पैरों, गोड़ों व कमर पर मारे, अमरजीत भाजपा कार्यकर्ता है। अमरजीत ने राजनैतिक दबाव देकर मेरे को पुलिस वाले से पिटवाया है। फिर मुझे दुसरे कमरे मै बैठा दिया। जंहा पर 7 बच्चे और बैठे थे।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग पीड़ित युवक ने बतायता कि मेरे दादा बलराज शर्मा थाना में आए तो मुझे मिलने नही दिया। बाद में सतीश लाठर ने कहा कि अगर बाहर जाकर घर वालों को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा। उसके बाद हम सभी बच्चों को हमारे माता पिता के हवाले कर दिया। इसके बाद पीड़ित अपने दादा के साथ में घर चला गया, जब रात को उसके पापा ड्यूटी से घर आए तो उसने सारी बात उनको बताई। युवक के पिता ने उसे नारनौंद के नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। जहां से पीड़ित को हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक ने बताया कि सतीश लाठर व दो पुलिस वालों ने मुझे बेवजह पीटा है, उनके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
[ad_2]
Source link