राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय गांधी मैदान में चल रही तीन दिवसीय 33वीं जनपदीय माध्यमिक विधालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिले भर के खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखा। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के 3000 मी० दौड़ में विरधि के मुकेश यादव प्रथम,मधुपुर के सत्य प्रकाश यादव द्वितीय तथा सिरसिया के सूरज तृतीय स्थान पर रहे।
धन प्रक्षेप में ओबरा के दिलशाद अहमद प्रथम, फुलवरी के अनूप केशरी द्वितीय तथा दुद्धी के विशाल तृतीय स्थान पर रहे। चक्र प्रक्षेप में प्रथम शक्तिनगर के आलोक उराँव,द्वितीय सिलथम के जय प्रकाश यादव एवम तृतीय दुद्धी के प्रिन्स कुमार भारती रहे।
गोला प्रक्षेप में दुद्धी के प्रिंस कुमार भारती प्रथम, घोरावल के राज कुमार द्धितीय तथा मधुपुर के सतीश यादव तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी० दौड़ में मधुपुर के पंकज यादव प्रथम,रेणुसागर के बादल द्धितीय तथा राबर्ट्सगंज के गोलू तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी. दौड में चुर्क के आकाश सिंहं प्रथम, मधुपुर के पंकज यादव द्धितीय तथा रेणुसागर के बादल तृतीय स्थान पर रहे।
800 मी. दौड में चुर्क के आकाश सिंह प्रथम, बिरधी के मुकेश यादव द्धितीय तथा मधुपुर के सत्यप्रकाश यादव तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान सदस्य शिक्षा सेवा आयोग डा हरेंद्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह,
प्रधानाचार्य डा .भावना शुक्ला,अनिल सिंह,अरविंद यादव,सोनी,स्वेता द्विवेदी, रितु,प्रमोद कुमार,संतोष पाण्डेय आदि खेल शिक्षक मौजूद रहे।