[ad_1]
हिसार के कापड़ों गांव में मंगलवार देर रात 3 युवकों ने गांव में खोले गए भाजपा पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी। दुकान में एक युवक सो रहा था जिसकी बड़ी मुश्किल से जान बची। नारनौंद थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
.
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण उर्फ गौगड़ ने बताया कि वह गांव कापडो का रहने वाला है। 8 अक्टूबर की रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर कापड़ो गांव के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी। इस दौरान दुकान में कापड़ों निवासी जॉनी सोया हुआ था। आग लगने के कारण दुकान में उठे धुएं से जब उसका दाम घटने लगा, तो उसकी आंख खुली और उसने दाएं बाएं भगाने का प्रयास किया लेकिन दुकान का शटर बंद था।
उसके बाद उसने हमारी टीम के युवाओं को फोन किया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और जॉनी को दुकान से बाहर निकाला। उनके दुकान में आग कापड़ो निवासी अनूप, मनीष व अमन ने लगाई है। अगर जॉनी की आंख नहीं खुलती और उसके पास फोन नहीं होता तो वह अंदर ही जिंदा जल जाता। नारनौंद थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link