[ad_1]
नई दिल्ली: एक महिला अपने घर पर बर्तन धो रही थी. अचानक चुपके से एक विशाल सांप उसके पास आता है और पैरों में काट लेता है. सांप इतना पर ही नहीं रुकता. वह पैर के सहारे महिला के कमर पर चढ़ता है और पूरे बदन से लिपट जाता है. जब उस महिला की नजर पड़ती है तो वह सांप विशाल अजगर रहता है. दरअसल, यह कहानी है थाईलैंड की. महिला जब बर्तन धो रही थी, तभी उसे अपने पैर पर कई बार कुछ काटने का एहसास हुआ. जब उसने देखा तो उसके होश उड़ गए.
उस थाई महिला का नाम अरोम है. उनकी मानें तो अजगर ने अचानक हमला किया और उन्हें काट लिया. इसके बाद अजगर ने खुद को महिला के चारों ओर लपेट लिया और वह जमीन पर गिर गईं. अजगर ने करीब दो घंटे तक खुद को महिला से लिपटे रखा. अजगर की जकड़न से मुक्त होने के लिए महिला जद्दोजहद करती रही, मगर कामयाब नहीं हुई. इसके बाद उसने मदद के लिए आवाज लगाई. जोर-जोर से चिल्लाई. कोई सुन नहीं रहा था, मगर बाद में एक पड़ोसी ने उसकी चीखें सुनी और फिर पुलिस को इसकी खबर लगी.
सीएनएन के मुताबिक, पुलिस जब मौके पर आई तो नजारा देख होश उड़ गए. पुलिस को महिला के शरीर से अजगर को अलग करने के लिए आधे घंटे तक की मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक, हमें यह देखकर झटका लगा कि महिला फर्श पर पड़ी हुई है और अजगर ने उसे जकड़ रखा है. अजगर वाकई बहुत बड़ा था. पुलिस ने उस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखा कि अरोम एक छोटे से कमरे के फर्श पर बैठी दिखाई दे रही हैं. अजगर ने उन्हें अपनी जकड़ में ले रखा है और खुद को उनकी कमर के चारों ओर लपेट लिया है.
पुलिस ने कहा कि बचाव दल को महिला अरोम को अजगर से मुक्त कराने में लगभग 30 मिनट लगे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद अजगर वहां से भाग गया. पुलिस और बचाव दल की टीम अजगर को पकड़ नहीं पाई. अगर पुलिस को कुछ देर और हो जाती तो महिला की जान चली जाती. इसकी वजह है कि अजगर जहरीले नहीं होते, मगर वे दबाकर अपने शिकार को मार देते हैं या फिर निगल जाते हैं.
Tags: Snake Rescue, Snake rescue team, Snake Venom, World news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 12:45 IST
[ad_2]
Source link